ETV Bharat / state

भिवानी हादसे के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, मुआवजे देने और जांच की मांग की - haryana latest news

हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित डाडम माइनिंग जोन में पहाड़ खिसकने से दर्दनाक हादसा (landslide accident in bhiwani) हो गया. इस हादसे के बाद पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गहरा शोक प्रकट किया, साथ ही उन्होंने हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:35 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिले भिवानी में शनिवार सुबह पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide accident in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. वहीं पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया, साथ ही उन्होंने हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

हुड्डा ने कहा कि आज डाडम-भिवानी क्षेत्र में हुए हादसे में कई मजदूरों की मृत्यु, कईयों के दबे होने और घायल होने की खबर दुःखद है. मृतकों को श्रद्धांजलि व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि डाडम में हजारों करोड़ का घोटाला हो रहा है. सरकार डाडम माइनिंग घोटाले की न्यायिक जांच करवाए. क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है.

भिवानी हादसे के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, मुआवजे देने और जांच की मांग की

ये भी पढ़ें- भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा: चार की मौत, अभी भी कई दबे, आर्मी, NDRF और SDRF को बुलाया गया

हुड्डा ने आगे कहा कि कोर्ट भी इस माइनिंग घोटाले पर गंभीर टिप्पणी कर चुकी है. अरावली पहाड़ को खत्म न करने के सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बावजूद खनन कैसे चल रहा था. इस हादसे की पूर्ण जिम्मेदार मौजूदा हरियाणा सरकार है. हजारों करोड़ रुपये के खनन घोटाले की न्यायिक जांच कराई जाए. साथ ही जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उनके परिवारजनों को सरकार पर्याप्त मुआवजा दे. सरकार युद्धस्तर पर बचाव अभियान व पीड़ितों को सहायता सुनिश्चित कराए.

गौरतलब होगा कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक चार लोगों की मौत की खबर है, तीन लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. वहीं राहत बचाव कार्य भी जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के जिले भिवानी में शनिवार सुबह पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide accident in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. वहीं पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया, साथ ही उन्होंने हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

हुड्डा ने कहा कि आज डाडम-भिवानी क्षेत्र में हुए हादसे में कई मजदूरों की मृत्यु, कईयों के दबे होने और घायल होने की खबर दुःखद है. मृतकों को श्रद्धांजलि व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि डाडम में हजारों करोड़ का घोटाला हो रहा है. सरकार डाडम माइनिंग घोटाले की न्यायिक जांच करवाए. क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है.

भिवानी हादसे के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, मुआवजे देने और जांच की मांग की

ये भी पढ़ें- भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा: चार की मौत, अभी भी कई दबे, आर्मी, NDRF और SDRF को बुलाया गया

हुड्डा ने आगे कहा कि कोर्ट भी इस माइनिंग घोटाले पर गंभीर टिप्पणी कर चुकी है. अरावली पहाड़ को खत्म न करने के सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बावजूद खनन कैसे चल रहा था. इस हादसे की पूर्ण जिम्मेदार मौजूदा हरियाणा सरकार है. हजारों करोड़ रुपये के खनन घोटाले की न्यायिक जांच कराई जाए. साथ ही जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उनके परिवारजनों को सरकार पर्याप्त मुआवजा दे. सरकार युद्धस्तर पर बचाव अभियान व पीड़ितों को सहायता सुनिश्चित कराए.

गौरतलब होगा कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक चार लोगों की मौत की खबर है, तीन लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. वहीं राहत बचाव कार्य भी जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.