रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा एक गैर-राजनीतिक अभियान था. वहीं, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम है. हालांकि इसका उद्देश्य भी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखना और सरकार की कुनीतियों को उजागर करना है.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन रोहतक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने लिए पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उनका बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने किसानों की हालत दयनीय बना दी है. अपनी हर जायज मांग के लिए किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
पढ़ें: राम रहीम की नहीं बढ़ेगी पैरोल, जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले- नियमानुसार 40 दिन की है पैरोल अवधि
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने गन्ने के रेट में मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने को प्रदेश के किसानों के साथ भद्दा मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी- जेजेपी सरकार शुगर मिलों के लगातार घाटे में होने का बहाना बनाती है, जबकि इसमें किसानों का कोई दोष नहीं है. किसानों को उनकी लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना ही चाहिए.
कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गन्ने के रेट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई थी. उनकी सरकार के दौरान पूरे देश में हरियाणा किसानों को सबसे ज्यादा रेट देता था. आज हरियाणा के गन्ना किसानों को पंजाब के बराबर भी भाव नहीं मिल रहा है. उन्होंने किसानों को राहत देते हुए सरकार से गन्ने के रेट कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की.