ETV Bharat / state

MBBS छात्रों के समर्थन में उतरे भूपेंद्र हुड्डा, कहा: बॉन्ड पॉलिसी तुरंत वापस ले सरकार - हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी

MBBS छात्रों का समर्थन करते हुए भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Hooda on bond policy) ने सरकार से बॉन्ड पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग उठाई है. हुड्डा ने बॉन्ड पॉलिसी को गरीब बच्चे के उपर बोझ बताते हुए कहा की गरीबों के लिए ये पॉलिसी सही नहीं है. हुड्डा ने कहा कि पॉलिसी के खिलाफ बच्चों की मांगें जायज हैं.

Bhupinder Hooda on bond policy
रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा ने MBBS छात्रों का किया समर्थन
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:17 PM IST

रोहतक: हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy in haryana) का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जिसको लेकर रोहतक में MBBS छात्रों का धरना प्रदर्शन भी लगातार जारी है. छात्र सरकार से बॉन्ड पॉलिसी वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में MBBS छात्रों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उतर आए हैं. बॉन्ड पॉलिसी को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से गरीब परिवार से कोई भी बच्चा डॉक्टर नहीं बन पाएगा. इसलिए हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी सरकार को तुरंत प्रभाव से वापस लेनी चाहिए. इस पॉलिसी का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया जाएगा. इस पॉलिसी में सरकारी नौकरी का प्रावधान ही नहीं है. उन्होंने बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ छात्रों की मांग को सही बताया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने MBBS छात्रों का किया समर्थन.

उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनका एडमिशन हो चुका है और वो खुद को दूसरे देशों में डायवर्ट कर रहे हैं. सरकार को गरीब परिवार के बच्चों की मजबूरी समझनी चाहिए और तुरंत ये बॉन्ड पॉलिसी वापस लेनी चाहिए. साथ ही बच्चों की फीस भी सरकार को घटनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाएगी. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरकार के खिलाफ विधानसभा में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया था.

बता दें कि हुड्डा शनिवार को रोहतक में अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणबीर सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (Bhupinder Hooda on bond policy) को वापस लेने की छात्रों की मांग को जायज ठहराया. इसके अलावा उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बारे में दिए गए बयान को व्यक्तिगत बताया.

ये भी पढ़ें- जीत की खुशी में सरपंच को पहनाई 11 लाख की माला, पहनने के लिए चढ़ना पड़ा घर की पहली मंजिल पर

रोहतक: हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy in haryana) का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जिसको लेकर रोहतक में MBBS छात्रों का धरना प्रदर्शन भी लगातार जारी है. छात्र सरकार से बॉन्ड पॉलिसी वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में MBBS छात्रों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उतर आए हैं. बॉन्ड पॉलिसी को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से गरीब परिवार से कोई भी बच्चा डॉक्टर नहीं बन पाएगा. इसलिए हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी सरकार को तुरंत प्रभाव से वापस लेनी चाहिए. इस पॉलिसी का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया जाएगा. इस पॉलिसी में सरकारी नौकरी का प्रावधान ही नहीं है. उन्होंने बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ छात्रों की मांग को सही बताया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने MBBS छात्रों का किया समर्थन.

उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनका एडमिशन हो चुका है और वो खुद को दूसरे देशों में डायवर्ट कर रहे हैं. सरकार को गरीब परिवार के बच्चों की मजबूरी समझनी चाहिए और तुरंत ये बॉन्ड पॉलिसी वापस लेनी चाहिए. साथ ही बच्चों की फीस भी सरकार को घटनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाएगी. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरकार के खिलाफ विधानसभा में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया था.

बता दें कि हुड्डा शनिवार को रोहतक में अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणबीर सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (Bhupinder Hooda on bond policy) को वापस लेने की छात्रों की मांग को जायज ठहराया. इसके अलावा उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बारे में दिए गए बयान को व्यक्तिगत बताया.

ये भी पढ़ें- जीत की खुशी में सरपंच को पहनाई 11 लाख की माला, पहनने के लिए चढ़ना पड़ा घर की पहली मंजिल पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.