ETV Bharat / state

अपनी सीट से इस्तीफा देकर जो मर्जी पार्टी ज्वाइन करें कुलदीप बिश्नोई, ये उनकी इच्छा- भूपेंद्र हुड्डा

सोमवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजों (haryana rajya sabha election result) पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कुलदीप शर्मा पर भी बयान दिया.

haryana rajya sabha election result
haryana rajya sabha election result
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:36 PM IST

रोहतक: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में प्रेस वार्ता कर हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजों (haryana rajya sabha election result) पर प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हुआ है. किस विधायक का वोट रद्द हुआ है. ये पार्टी के प्रदेश प्रभारी व अधिकृत एजेंट विवेक बंसल ही बताएंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने अभय चौटाला और बलराज कुंडू के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त हुई है.

कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा (bhupinder hooda on kuldeep bishnoi) कि वो विधायक पद से इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में हो सकते हैं. ये उनकी इच्छा है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने तो खुलकर पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट डाला, जबकि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया.

अपनी सीट से इस्तीफा देकर जो मर्जी पार्टी ज्वाइन करें कुलदीप बिश्नोई, ये उनकी इच्छा- भूपेंद्र हुड्डा

इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जांच का विषय है कि जान बूझकर गलत वोट डाला या फिर अनजाने में गलती हुई. इसलिए पार्टी इस मामले की जांच करेगी. हुड्डा ने स्वीकार किया कि प्रजातंत्र में एक वोट रद्द होने की वजह से उनकी ये हार हुई है. वहीं, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि बिश्नोई इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में प्रेस वार्ता कर हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजों (haryana rajya sabha election result) पर प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हुआ है. किस विधायक का वोट रद्द हुआ है. ये पार्टी के प्रदेश प्रभारी व अधिकृत एजेंट विवेक बंसल ही बताएंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने अभय चौटाला और बलराज कुंडू के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त हुई है.

कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा (bhupinder hooda on kuldeep bishnoi) कि वो विधायक पद से इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में हो सकते हैं. ये उनकी इच्छा है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने तो खुलकर पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट डाला, जबकि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया.

अपनी सीट से इस्तीफा देकर जो मर्जी पार्टी ज्वाइन करें कुलदीप बिश्नोई, ये उनकी इच्छा- भूपेंद्र हुड्डा

इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जांच का विषय है कि जान बूझकर गलत वोट डाला या फिर अनजाने में गलती हुई. इसलिए पार्टी इस मामले की जांच करेगी. हुड्डा ने स्वीकार किया कि प्रजातंत्र में एक वोट रद्द होने की वजह से उनकी ये हार हुई है. वहीं, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि बिश्नोई इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.