ETV Bharat / state

Bhupinder Hooda On Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो डिप्टी CM ब्राह्मण समाज से होगा- भूपेंद्र हुड्डा

Bhupinder Hooda On Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया है कि यदि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम ब्राह्मण समाज से होगा. वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

Bhupinder Hooda On Haryana Election
हरियाणा इलेक्शन पर भूपेंद्र हुड्डा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:11 PM IST

सत्ता में आते ही कांग्रेस ब्राह्मण समाज से बनाएगी डिप्टी सीएम

रोहतक: हरियाणा में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने सियासी कार्ड खेलते भी नजर आ रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस ने भी जातिवाद की राजनीति शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि यदि 2024 के चुनाव में सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

हुड्डा ने प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना करने की वकालत करते हुए कहा कि जिसका जितना संख्या बल है, उसको सत्ता में उतनी भागीदारी के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध और महंगाई चरम पर है. ये उनके आंकड़े नहीं है बल्कि केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर वह कह रहे हैं.

  • आज रोहतक में 'समस्त ब्राह्मण समाज लोकसभा क्षेत्र रोहतक' द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में। pic.twitter.com/0aSKr6JYfg

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर कहा कि बीजेपी को पोस्टर लगाने की बजाय अपने किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताना चाहिए. उन्होंने भी प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रोहतक उनकी कर्म भूमि है और साल 2024 का लोकसभा चुनाव रोहतक से ही लड़ना चाहते हैं.

गौरतलब है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में रोहतक और सोनीपत से पिता-पुत्र की हार के लिए ब्राह्मणों की नाराजगी सामने आई थी. जिसका खामियाजा भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को 2014 से 2019 के लोकसभा चुनाव में हार से भुगतना पड़ा था. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा ने ब्राह्मणों को मनाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चुनाव में ब्राह्मण हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता है. इसी बात को देखते हुए हुड्डा ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने में जुट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की डेलीगेट्स के साथ प्री बजट मीटिंग, ओपी धनखड़ बोले- बजट में हर वर्ग का रखा गया है ख्याल

बता दें कि रविवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. वहीं कांग्रेस नेता कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे. जहां हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही उनको और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया है.

सत्ता में आते ही कांग्रेस ब्राह्मण समाज से बनाएगी डिप्टी सीएम

रोहतक: हरियाणा में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने सियासी कार्ड खेलते भी नजर आ रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस ने भी जातिवाद की राजनीति शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि यदि 2024 के चुनाव में सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

हुड्डा ने प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना करने की वकालत करते हुए कहा कि जिसका जितना संख्या बल है, उसको सत्ता में उतनी भागीदारी के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध और महंगाई चरम पर है. ये उनके आंकड़े नहीं है बल्कि केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर वह कह रहे हैं.

  • आज रोहतक में 'समस्त ब्राह्मण समाज लोकसभा क्षेत्र रोहतक' द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में। pic.twitter.com/0aSKr6JYfg

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर कहा कि बीजेपी को पोस्टर लगाने की बजाय अपने किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताना चाहिए. उन्होंने भी प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रोहतक उनकी कर्म भूमि है और साल 2024 का लोकसभा चुनाव रोहतक से ही लड़ना चाहते हैं.

गौरतलब है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में रोहतक और सोनीपत से पिता-पुत्र की हार के लिए ब्राह्मणों की नाराजगी सामने आई थी. जिसका खामियाजा भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को 2014 से 2019 के लोकसभा चुनाव में हार से भुगतना पड़ा था. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा ने ब्राह्मणों को मनाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चुनाव में ब्राह्मण हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता है. इसी बात को देखते हुए हुड्डा ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने में जुट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की डेलीगेट्स के साथ प्री बजट मीटिंग, ओपी धनखड़ बोले- बजट में हर वर्ग का रखा गया है ख्याल

बता दें कि रविवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. वहीं कांग्रेस नेता कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे. जहां हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही उनको और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया है.

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.