रोहतक: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि 18 अगस्त को होने वाली हुड्डा की परिवर्तन रैली से उम्मीद करता हूं कि उनका हृदय परिवर्तन हो और अशोक तंवर का नेतृत्व और उनकी अध्यक्षता स्वीकार कर लें.
हरियाणा में महागठबंधन पर ओपी धनखड़ ने ली चुटकी
इस दौरान महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि महागठबंधन की वो लोग बात करते हैं, जिनके परिवार में गठबंधन नही है या वो लोग बात करते हैं जिनकी पार्टी में गठबंधन नहीं है. इशारे ही इशारे में मंत्री जी ने इनेलो और कांग्रेस पर भी चुटकी ले ली.
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी
बता दें कि हरियाणा में समय-समय पर कांग्रेस में आपसी फूट देखने को मिलती रही है. रोहतक में होने वाले 18 अगस्त को महापरिवर्तन रैली के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में कांग्रेस विधायको की बैठक हुई थी, इस बैठक में तंवर गुट के नेता नहीं पहुंचे थे. इसके बाद 4 अगस्त को रोहतक में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के तंवर और सुरजेवाला गुट के नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया था.
13 अगस्त को स्टार लेने वाली पंचायतों का सम्मान
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 13 अगस्त से रोहतक में पंचायतों को सम्मानित करने के कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा स्टार लेने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पंचायत मंत्री और हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर होंगे.