रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पड़ोसी राज्य पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठा दिए हैं. भूपेंद्र हुड्डा का मानना है कि पंजाब में जो विधेयक लाया गया है वो उनसे सीख लेकर पेश किया गया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा कृषि विधायक पेश करने के बाद एक सवाल के जवाब में कहा कि जो कृषि विधेयक कैप्टन आज पेश कर रहे हैं वो उन्होंने 2007 में लागू कर दिया था.
'बीजेपी हमारा कानून रद्द करके दिखाए'
हुड्डा का कहना है कि हमने अपनी सरकार में उस वक्त विधेयक पास किया था जिस वक्त उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून उनकी सरकार में बनाया गया था. अगर भाजपा सरकार में हिम्मत है तो उसे रद्द करके दिखाए.
हुड्डा की बेतुकी प्रतिक्रिया
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बयानों से मची खलबली के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अटपटा सा बयान दिया. जब उनसे ये कमलनाख के बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं आपको गाड़ी देता हूं और आप गाड़ी में बैठकर मध्यप्रदेश जाएं और दिग्विजय और कमलनाथ से खुद ही सवाल पूछे. मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं तो अपना चुनाव लड़ रहा हूं. उनके बयानों के बारे में कमलनाथ और दिग्विजय खुद सोचें.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल का दावा, 'योगेश्वर को राजनीतिक अखाड़े में चित करूंगा'