रोहतक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया, जिसको सत्ता पक्ष लगातार राहत देने वाला बता रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां इस बजट को निराशाजनक बता रहे हैं. हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बजट में किसी को भी राहत नहीं दी गई है.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये बजट बिल्कुल निरस है इससे किसी को भी राहत नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से ना किसान को, ना मध्यमवर्गीय परिवार को राहत मिलेगी. हुड्डा ने कहा कि जो उम्मीद थी वैसा बजट नहीं रहा .
हुड्डा ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि बजट गरीबों का होगा, किसानों का होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उपर कॉस्ट ऑफ इनपुट बढ़ा दी गई, जैसे कि डीजल और पेट्रोल पर सेस लगा दी गई, खाद पर सब्सिडी कम कर दी गई. ऐसे में डीजल भी महंगा हो गया और खाद भी महंगा हो गया, ऐसे में किसानों पर और मसीबत आ गई.
पढ़ें- ओपी धनखड़ ने बजट को लेकर पीएम का जताया आभार
किसानों के आंदोलन पर नेता प्रतिपतक्ष हुड्डा ने कहा कि अब काफी दिन हो गया केंद्र सरकार को कानून वापस लेना चाहिए और किसानों को राहत देना चाहिए. साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है.