रोहतक मदीना टोल प्लाजा के पास गुरुवार अल सुबह यूपी नंबर के एक कैंटर से भारी मात्रा में गौमांस (beef smuggling in Rohtak) मिला है. सूत्रों से मिली सूचना पर हरियाणा गौरक्षा दल (Haryana Gau Raksha Dal) के सदस्यों ने कैंटर के ड्राइवर को पीछा कर पकड़ लिया और इसकी पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. गौ रक्षा दल की शिकायत पर बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
हरियाणा गौरक्षा दल के सदस्य रोहतक के महम निवासी सतपाल को इस संबंध में सूचना मिली थी. उन्हें जानकारी मिली कि हिसार की ओर से यूपी नंबर का एक कैंटर आ रहा है, जिसमें गौमांस है. इसके बाद उन्होंने गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष रमेश राठी को इस बारे में सूचित किया. वे दोनों खरकड़ा के बालाजी मंदिर के पास खड़े हो गए. इसी दौरान हिसार की ओर से तेज गति से आ रहे कैंटर को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कैंटर नहीं रोका. जिसके पर सतपाल व रमेश राठी ने अपनी कार से कैंटर का पीछा करना शुरू कर दिया.
पढ़ें: फतेहाबाद के भूना इलाके में धंसी रोडवेज बस, यात्रियों की अटकी सांसें, यहां देखिए तस्वीरें
आखिरकार मदीना टोल प्लाजा के नजदीक कार ने ओवरटेक कर कैंटर को जबरन रुकवा लिया. पूछताछ करने पर कैंटर चालक की पहचान यूपी के गाजियाबाद के धर्मेंद्र के रूप में हुई है. कैंटर की तलाशी के दौरान उन्हें भारी मात्रा में गौमांस भरा हुआ मिला. गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने डायल 112 को फोन कर इस संबंध में सूचना दी. कुछ ही देर बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई.इसके बाद बहुअकबरपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कैंटर चालक को पकड़ लिया और कैंटर को जब्त कर पुलिस थाने ले जाया गया. जहां हरियाणा गौरक्षा दल के सदस्य सतपाल की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें: रेवाड़ी में ढाबे के पास मिला आदमी का शव: ठंड से मौत की आशंका, नहीं हुई शव की पहचान