ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: बलराज कुंडू ने कपूर नरवाल से वापस लिया समर्थन - बरोदा उपचुनाव

बलराज कुंडू को डर है कि कि कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में योगेश्वर दत्त जीत ना जाए. उसी के चलते उन्होंने कहा कि अगर योगेश्वर दत्त की जीत होती है तो यह किसान और कमरे वर्ग की हार होगी.

balraj kundu withdraws support from independent candidate kapoor narwal
बलराज कुंडू ने निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से वापस लिया समर्थन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 5:22 PM IST

रोहतक: बरोदा उपचुनाव में कहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त जीत ना जाए यह डर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को सताने लगा है. उसी के चलते बलराज कुंडू ने आज बरोदा उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से अपना समर्थन वापस ले लिया. यही नहीं बलराज कुंडू ने कपूर नरवाल से भी नामांकन वापस लेने की अपील की है. यह जानकारी उन्होंने रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

कपूर नरवाल को टिकट ना मिलने के चलते बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर दिया था. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने उनका समर्थन किया था, लेकिन अब बलराज कुंडू बैकफुट पर चले गए हैं. उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में योगेश्वर दत्त जीत ना जाए. उसी के चलते उन्होंने कहा कि अगर योगेश्वर दत्त की जीत होती है तो यह किसान और कमरे वर्ग की हार होगी.

बलराज कुंडू ने निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से वापस लिया समर्थन, देखिए वीडियो

बलराज कुंडू ने कहा कि वो भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपील की कि कपूर नरवाल अपना नामांकन वापस ले लें. गौरतलब है कि कपूर नरवाल को समर्थन देने के चलते उनका गोहाना में जबरदस्त विरोध भी हुआ था.

ये भी पढ़िए: 29 अक्टूबर को भाकियू अंबाला में करेगी महापंचायत-चढूनी

रोहतक: बरोदा उपचुनाव में कहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त जीत ना जाए यह डर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को सताने लगा है. उसी के चलते बलराज कुंडू ने आज बरोदा उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से अपना समर्थन वापस ले लिया. यही नहीं बलराज कुंडू ने कपूर नरवाल से भी नामांकन वापस लेने की अपील की है. यह जानकारी उन्होंने रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

कपूर नरवाल को टिकट ना मिलने के चलते बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर दिया था. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने उनका समर्थन किया था, लेकिन अब बलराज कुंडू बैकफुट पर चले गए हैं. उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में योगेश्वर दत्त जीत ना जाए. उसी के चलते उन्होंने कहा कि अगर योगेश्वर दत्त की जीत होती है तो यह किसान और कमरे वर्ग की हार होगी.

बलराज कुंडू ने निर्दलीय प्रत्याशी कपूर नरवाल से वापस लिया समर्थन, देखिए वीडियो

बलराज कुंडू ने कहा कि वो भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपील की कि कपूर नरवाल अपना नामांकन वापस ले लें. गौरतलब है कि कपूर नरवाल को समर्थन देने के चलते उनका गोहाना में जबरदस्त विरोध भी हुआ था.

ये भी पढ़िए: 29 अक्टूबर को भाकियू अंबाला में करेगी महापंचायत-चढूनी

Last Updated : Oct 19, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.