रोहतकः महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा चुनाव के समर्थ नहीं दिया है. ये बात खुद विधायक बलराज कुंडू ने कही है. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने की बात से पलट गए हैं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र को सिर्फ बधाई दी थी, लेकिन उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. बलराज कुंडू ने अब साफ कर दिया है कि वो दीपेंद्र हुड्डा को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं.
'मैंने कब दिया दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन'
वहीं, बलराज कुंडू ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से ही सवाल कर दिया कि वो दिखाएं कि उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन संबंधी बयान कब दिया. बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने तो भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा को भी बधाई दी है, क्योंकि वो महम विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं.
पंजाबी समुदाय पर की गई टिप्पणी पर ये बोले बलराज कुंडू
बलराज कुंडू ने पंजाबी समुदाय के बारे में की गई टिप्पणी पर भी स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय को आदर्श मानते हैं और बहुत ही कर्मठ बिरादरी है. उन्होंने तो पंजाबी समुदाय के गलत लोगों के बारे में बयान दिया था.
हालांकि, बलराज कुंडू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा और कहा कि आज हर बड़ी पोस्ट पर पंजाबी समुदाय का ही व्यक्ति काबिज है. इसी क्रम में कहा कि अगर पंजाबी समुदाय को बयान से ठेस पहुंची है तो वे शब्द वापस लेते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के खिलाफ बलराज कुंडू करेंगे 'भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा' रैली