रोहतक: महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू रोहतक में मकड़ोली टोल प्लाजा पर किसानों के चक्का जाम में समर्थन देने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने ऐसे बोल बोले शायद वो किसी को भी गवारा ना गुजरे. उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार को अंग्रेजों की नाजायज औलाद करार दिया. वहीं उन्होंने अभय चौटाला के इस्तीफे को भाजपा की साजिश बताया और कहा कि अगर हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लेकर आते हैं तो अभय सिंह के इस्तीफे से भाजपा को ही फायदा होगा.
ये भी पढे़ं- कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अनाज तिजौरियों में रखने का बन जाएगा सामान- टिकैत
उन्होंने कहा कि ये तीन कृषि कानून किसानों पर थोपे जा रहे हैं, ये केंद्र सरकार को वापस ही लेने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों ने किसानों के खिलाफ कानून बनाए थे वो भी आंदोलन होने के बाद अंग्रेजी सरकार द्वारा वापस लेने पड़े थे. इस सरकार को भी इन काले कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. किसान हर नहीं मानेंगे.
ये भी पढे़ं- दिग्विजय चौटाला बताएं कानून में क्या काला है- बीजेपी सांसद संजय भाटिया
अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे को लेकर बलराज कुंडू ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला का इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी की शह पर हुआ है. क्योंकि उस इस्तीफे से भाजपा को ही फायदा होना है. अगर अभय सिंह चौटाला इतने ही किसान हितैषी थे तो अभी तक उन्होंने इंतजार क्यों किया.
ये भी पढे़ं- किसान रैली में विधायक बलराज कुंडू ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, संयोजकों ने माइक वापस लिया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे हैं और अगर वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आते हैं तो अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे की वजह से अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा को ही फायदा होगा. अभय सिंह चौटाला केवल अपनी राजनीतिक जमीन को जमाने के लिए ही इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं.