रोहतक: ब्राह्मणवास-खिडवाली रोड पर बने एक ढाबे में बाबा की हत्या (rohtak baba murder) के आरोपी एक मंदिर के पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस हत्याकांड में ढाबा मालिक व एक ढाबा कर्मचारी भी शामिल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को खिडवाली निवासी समुंद्र किसी निजी कार्य से ब्राह्मणवास रोड पर बने ढाबे पर आया था.
वह ढाबा मालिक खिडवाली निवासी संतराम उर्फ काला से मिलने के लिए आया था. इसी दौरान ढाबे के बरामदे में एक बाबा का शव पड़ा हुआ था. उसके सिर से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के निशान थे. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया. मृतक बाबा की पहचान झज्जर के निलौठी निवासी रामपाल उर्फ बाबा धर्मदेव नाथ के रूप में हुई, जो फिलहाल बेरी के जुहिया जोड़ी प्राचीन हनुमान मंदिर का कामकाज संभाल रहा था.
सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवीन ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद सोनीपत के बरौदा निवासी बलराज उर्फ बाबा सोनू नाथ को गिरफ्तार किया है. वह फिलहाल घिलौड़ गांव के हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करता है. जांच में सामने आया कि 27 फरवरी को रामपाल ढाबे पर बैठकर शराब पी रहा था. ढाबे पर बलराज भी आ गया. इसी दौरान रामपाल बाबा की बलराज, ढाबा मालिक संतराम उर्फ काला और ढाबा कर्मचारी अमृतसर निवासी बलविंद्र के साथ कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ें- रोहतक: पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिर तीनों ने मिलकर चिमटे व लाठी से बाबा को काफी चोट मार दी. बेहोश होने पर उसे उठाकर ढाबे के बरामदे में डाल दिया और फरार हो गए. गंभीर चोट लगने से बाबा रामपाल की मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने सोनू नाथ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP