ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा - हरियाणा विधानसभा चुनाव

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट को लेकर सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये हुड्डा का कोई गढ़ नहीं है और इस चुनाव में जनता उन्हें ये दिखा भी देगी.

अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:21 AM IST

रोहतकः हरियाणा विधासभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने भी नयाबास गांव का दौरा किया. इस दौरान गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट को लेकर सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये हुड्डा का कोई गढ़ नहीं है और इस चुनाव में जनता उन्हें ये दिखा भी देगी.

'हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है'
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव, चुनाव की तरह लड़ा जाता है और जनता जिसके साथ होती है वो हर चुनौती से पार उतर जाता है. सांसद ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है, क्योंकि गढ़ किसी नेता का नहीं होता, गढ़ केवल जनता का होता है. जनता के सामने सभी गढ़ बह जाते हैं. अरविंद शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाएगी.

विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर

आसान नहीं होगी जीत !
गौरतलब है कि गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. हुड्डा के इस गढ़ को गिराने की कोशिश प्रदेश सरकार काफी वक्त से कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का ज्यादा फोकस इसी सीट पर रहने वाला है, लेकिन किलोई का ये किला जीतना बीजेपी के लिए उतना आसान नहीं होगा.

जनता किसे देती है मौका ?
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं अगर वोटों की बात करें तो 2 लाख से भी ज्यादा वोट इस विधानसभा क्षेत्र में है. अब भले ही बीजेपी अपनी जीत का दावा ठोक रही है लेकिन ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि प्रदेश की जनता किसे चुनती है और किसे बाहर का रास्ता दिखाती है.

रोहतकः हरियाणा विधासभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने भी नयाबास गांव का दौरा किया. इस दौरान गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट को लेकर सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये हुड्डा का कोई गढ़ नहीं है और इस चुनाव में जनता उन्हें ये दिखा भी देगी.

'हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है'
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव, चुनाव की तरह लड़ा जाता है और जनता जिसके साथ होती है वो हर चुनौती से पार उतर जाता है. सांसद ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है, क्योंकि गढ़ किसी नेता का नहीं होता, गढ़ केवल जनता का होता है. जनता के सामने सभी गढ़ बह जाते हैं. अरविंद शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाएगी.

विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर

आसान नहीं होगी जीत !
गौरतलब है कि गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. हुड्डा के इस गढ़ को गिराने की कोशिश प्रदेश सरकार काफी वक्त से कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का ज्यादा फोकस इसी सीट पर रहने वाला है, लेकिन किलोई का ये किला जीतना बीजेपी के लिए उतना आसान नहीं होगा.

जनता किसे देती है मौका ?
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं अगर वोटों की बात करें तो 2 लाख से भी ज्यादा वोट इस विधानसभा क्षेत्र में है. अब भले ही बीजेपी अपनी जीत का दावा ठोक रही है लेकिन ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि प्रदेश की जनता किसे चुनती है और किसे बाहर का रास्ता दिखाती है.

Intro:जनता चाहे तो हर गढ़ हो जाता है ध्वस्त-अरविंद शर्मा
ग्रोवर बोले, पाकिस्तान बॉर्डर पर शहादतों के लिए नेहरू जिम्मेदार

गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कोई गाड़ी नहीं है और इस चुनाव में जनता यह उन्हें दिखा भी देगी कहना है रोहतक लोकसभा से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा का वह आज रोहतक जिले के नयाबास गांव में हिंदी आंदोलन के शहीद सुमेर सिंह के शहीदी दिवस पर आयोजि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। साथ ही सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने बॉर्डर पर शहीद होने वाले सैनिकों के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया।


Body:सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है। चुनाव चुनाव की तरह लड़ा जाता है। जनता जिसके साथ होती है वह हर चुनौती से पार उतर जाता है। गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है। क्योंकि गढ़ किसी नेता का नहीं होता, गढ़ केवल जनता का होता है। जनता के सामने सभी गढ़ बह जाते हैं। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने काम किए हैं, उससे यह तय है कि हरियाणा प्रदेश में भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

बाईट अरविंद शर्मा, सांसद रोहतक़
Conclusion:वहीं सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू अब्दुल्ला परिवार से चोंच ना लड़ाते तो भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर इतनी शहादत नहीं होती। सबसे ज्यादा शहादत हरियाणा प्रदेश के जवानों की हुई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को हटाकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो इस देश को तोड़ने का काम कर रहे थे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया की अब पीओके की बारी है। क्योंकि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

बाईट मनीष ग्रोवर, सहकारिता राज्य मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.