रोहतक: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स का प्रदर्शन लगातार 8 दिसंबर से जारी है. शुक्रवार को 52वें दिन भी आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन जारी रहा. आंदोलन के 52 दिन होने पर तय कार्यक्रम के अनुसार आंगनबाड़ी वर्कर्स रोहतक के मानसरोवर पार्क में एकजुट हुई और अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा. साथ ही प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Anganwadi workers protest in Rohtak) की गई.
रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन कार्यक्रम मानसरोवर पार्क में आयोजित किया गया था. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मानसरोवर पार्क से अंबेडकर चौक तक थाली बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की सबसे प्रमुख मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भी मांगों को लेकर वार्ता हो चुकी है, लेकिन यह वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई. इस बीच सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स का टर्मिनेशन लेटर भी जारी कर दिया. जिसकी प्रतियां भी अंबेडकर चौक पर जलाई गई.
ये भी पढ़ें- 134A के तहत दाखिले के लिए रोहतक में प्रदर्शन, लघु सचिवालय के सामने स्कूल ड्रेस और बैग लेकर पहुंचे छोटे- छोटे बच्चे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की जिलाध्यक्ष रोशनी चौधरी ने कहा कि सरकार टर्मिनेशन लेटर भेजकर उन्हें डराना चाहती है, लेकिन वे सरकार के हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी घर वापसी उसी दिन होगी, जिस दिन सरकार उनकी मांगें मान लेगी. साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया. जिसके चलते सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स काले कपड़े पहनकर और काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP