रोहतक: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा में फूट पड़ गई है. यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष बिमला नैन ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. जिस पर यूनियन के दूसरे गुट ने रविवार को आपात ऑनलाइन बैठक आयोजित कर बिमला नैन को बर्खास्त करने का ऐलान (Anganwadi worker union dismissed state president) कर दिया. यह यूनियन 8 दिसंबर से लगातार मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मांगों को लेकर वार्ता हो चुकी है, लेकिन यह वार्ता सिरे नहीं चढ पाई.
आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगें नहीं मानने पर, यूनियन ने मांगें नहीं मानने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया हुआ था. ऐसे में यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष बिमला नैन ने एक दिन पहले समालखा में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की एक बैठक कर खुद को आंदोलन से अलग कर लिया. वहीं रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की आपात ऑनलाइन बैठक (Anganwadi worker union meeting Rohtak) हुई. इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन की वरिष्ठ नेता कृष्णा नारनौल ने की. जबकि संचालन कार्यालय सचिव कामरेड ईश्वर सिंह राठी ने किया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों का पक्का मोर्चा जारी, लंगर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में की रहने की व्यवस्था
इस बैठक में अब तक हुए आंदोलन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष बिमला नैन की ओर से आंदोलन से खुद को अलग करने के निर्णय को एकतरफा व सरकार के साथ मिलीभगत बताया. ऐसे में तय हुआ कि बिमला नैन को यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया जाए. यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि बिमला नैन को यूनियन कार्यकारिणी से अलग होकर निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है. यह निर्णय लेकर नैन ने हरियाणा की 52 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की पीठ में छुरा घोंपा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ में यूनियन के प्रधान पद का दुरुपयोग किया है और नैन द्वारा लिए गए कदम को यूनियन विरोधी बताया. इस ऑनलाइन बैठक में निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन आंदोलन में मजबूती के साथ डटी है और पूरे राज्य में सभी इकाइयां आंदोलन को आगे बढ़ाती रहेंगी. बता दें कि हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. ऐसे में यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष को पद से बर्खास्त करना साफ जाहिर कर रहा है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स में फूट पड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गन्ने के खेत में लगी आग, किसान को हुआ हजारों का नुकसान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP