रोहतक: अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली की तरफ कूच किया तो उन्हें रोहतक जिले की सीमा पर सांपला में पुलिस ने रोक लिया. कार्यकर्ताओं से वापस जाने की अपील की गई लेकिन वो नहीं माने जिसके चलते पुलिस को इन कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गिरफ्तार करना पड़ा.
इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करना चाहते थे इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए हैं.
अखिल भारतीय किसान सभा के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत ने कहा कि सरकार 3 कृषि कानूनों को लाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है. इसलिए आज वो इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए दिल्ली जा रहे थे. लेकिन सरकार ने उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया और जबरन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि वो हार नहीं मानेंगे और सरकार के खिलाफ इस लड़ाई को जारी रखेंगे.
ये भी पढ़िए: जींद के खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस पर किया पथराव, अफसरों की गाड़ियों पर ईंट-पत्थरों से हमला
वहीं डीएसपी नरेंद्र कादयान का कहना है कि आंदोलनकारियों के साथ कुछ असामाजिक तत्व आए थे जो माहौल खराब करना चाहते थे. इस वजह से उन्हें मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने आंदोलनकारियों से वापस जाने की अपील की थी लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में माहौल को खराब होने नहीं दिया जाएगा.