रोहतक: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया में अब बदलाव किया गया है. पहले ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी, फिर भर्ती रैली और फिर मेडिकल परीक्षण होगा. इसी बदलाव के संबंध में जानकारी देने के लिए सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने वीरवार को रोहतक के लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की.
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि 15 मार्च तक पंजीकरण की प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद अप्रैल माह में देशभर में करीब 200 केंद्रों पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी. भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में इस बार कराई जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी.
प्रवेश परीक्षा में पास होने वाली उम्मीदवारों को तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली में शामिल होना होगा, जहां पर शारीरिक फिटनेस परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण होगा. तत्पश्चात तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षा होगा. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ऑनलाइन वीडियो भारतीय सेना की वेबसाइट व यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में निकली सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, आखिरी तारीख समेत जानिए आवेदन की सभी अहम जानकारी
ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपये प्रति उम्मीदवार है, जिसमें इसका 50 प्रतिशत भारतीय सेना द्वारा वहन किया जाएगा. आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, सिटी मजिस्टेªट मोहित महराना ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में एक से ज्यादा बाद पंजीकरण नहीं किया जा सकता. अगर कोई ज्यादा बार पंजीकरण करता है तो वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएगा. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि पंजीकरण के समय वे अपनी खुद की ई मेल आईडी का ही प्रयोग करें.