रोहतक: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर (Action on Absent Employees in Election Duty) दर्ज होगी. रोहतक के रिटर्निंग अधिकारी और उपमंडल अधिकारी राकेश कुमार सैनी ने इस संबंध में उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत यशपाल यादव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिख दिया गया है.
दरअसल 9 नवंबर को रोहतक में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Rohtak) से एक दिन पहले जाट शिक्षण संस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम था. जिसमें मतदान पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण दिया गया था. इस दौरान ये कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर रहे थे. उपमंडल अधिकारी राकेश कुमार सैनी के मुताबिक गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है.
इन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाए, क्योंकि यह चुनावी ड्यूटी में कोताही हैं. गौरतलब है कि बुधवार को जिला परिषद के 14 वार्डों तथा जिला की 5 पंचायत समितियों के 109 वार्डों के लिए मतदान हुआ था. रोहतक पंचायत समिति के 30 वार्डों, महम पंचायत समिति के 30 वार्ड, कलानौर पंचायत समिति के 18 वार्ड, सांपला पंचायत समिति के 18 वार्ड तथा लाखनमाजरा पंचायत समिति के 13 वार्डों के लिए मतदान था.
ये भी पढ़ें- जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान खत्म, कुल 69 प्रतिशत वोटिंग