रोहतक: अखाड़े में 6 लोगों की हत्या करने वाले सुखविंदर सिंह को रोहतक पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया. यहां आरोपी सुखविंदर सिंह की पुलिस रिमांड को 5 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें, रोहतक पुलिस ने आरोपी सुखविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लिया हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को जाट कॉलेज में पांच पहलवानों और एक बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपी कुश्ती कोच सुखविंदर सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन कोच और दो महिला पहलवान यानी पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. एक बच्चे को भी गोली लगी, बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. आरोपी रेसलिंग कोच सुखविंदर को दिल्ली और रोहतक की पुलिस टीम ने शनिवार को समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से सुखविंदर को समयपुर बादली क्षेत्र से गिरफ्तार किया. 6 हत्या के आरोपी सुखविंदर की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने 7 टीमों की गठन किया था और अब 24 घंटे के अंदर उसे धर दबोचा. उसके बाद हरियाणा पुलिस ने सुखविंदर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया.
ये भी पढ़ें- रोहतक गोलीकांड पर बोले भूपेंद्र हुड्डा,'प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं'