ETV Bharat / state

रिश्तेदार बनकर एक्सीडेंट के बहाने 50 हजार ठगने का आरोपी गिरफ्तार, साइबर पुलिस ने पुणे से पकड़ा - Rohtak Surya Colony

रिश्तेदार बनकर एक्सीडेंट के बहाने रोहतक के युवक से 50 हजार रुपये ठगने (Youth Cheated in Rohtak) का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. रोहतक साइबर पुलिस ने आरोपी को पुणे से पकड़ा. पूछताछ के लिए उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.

Rohtak Surya Colony
Youth Cheated in Rohtak
author img

By

Published : May 13, 2023, 11:08 AM IST

रोहतक: साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने रिश्तेदार बनकर एक्सीडेंट का बहाना कर सूर्या कॉलोनी के एक युवक से 50 हजार रुपए ठगने के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. स्थानीय हिसार रोड स्थित सूर्या कॉलोनी निवासी सोनू की शिकायत पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज हुआ था.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक अप्रैल 2021 को सोनू के मोबाइल फोन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम दीपक बताया और कहा कि वो उसके ताऊ के लड़के का साला है. उसका एक्सीडेंट हो गया है. युवक ने 50 हजार रुपए की मदद मांगी. सोनू ने गूगल पे के माध्यम से 50 हजार रुपए भेज दिए. सोनू घर आया तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- आप भी इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं बिजनेस तो सावधान हो जाएं, साइबर अपराधी ग्राहक बनकर ऐसे कर रहे ठगी

इस मामले की जांच साइबर पुलिस स्टेशन की टीम को सौंपी गई. साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपी राजस्थान के सीकर जिले के नाथूसर निवासी नरेंद्र को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी को वहां स्थानीय अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड हासिल किया गया. जिसके बाद उसे रोहतक लाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

एसएचओ ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया नरेंद्र पहले गाड़ियों की सेल/परचेज का काम करता था. उसने मेवात निवासी अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. मेवात निवासी आरोपियों ने नरेंद्र के बैंक अकाउंट का प्रयोग धोखाधड़ी के लिए किया है. जिसके लिए नरेंन्द्र को कमीशन मिला है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ठगी का अनोखा मामला: पानी टेस्टिंग का ठेका देने के नाम पर ठग लिए 10 लाख, स्टाम्प पेपर पर किया था एग्रीमेंट

रोहतक: साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने रिश्तेदार बनकर एक्सीडेंट का बहाना कर सूर्या कॉलोनी के एक युवक से 50 हजार रुपए ठगने के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. स्थानीय हिसार रोड स्थित सूर्या कॉलोनी निवासी सोनू की शिकायत पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज हुआ था.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक अप्रैल 2021 को सोनू के मोबाइल फोन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम दीपक बताया और कहा कि वो उसके ताऊ के लड़के का साला है. उसका एक्सीडेंट हो गया है. युवक ने 50 हजार रुपए की मदद मांगी. सोनू ने गूगल पे के माध्यम से 50 हजार रुपए भेज दिए. सोनू घर आया तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- आप भी इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं बिजनेस तो सावधान हो जाएं, साइबर अपराधी ग्राहक बनकर ऐसे कर रहे ठगी

इस मामले की जांच साइबर पुलिस स्टेशन की टीम को सौंपी गई. साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपी राजस्थान के सीकर जिले के नाथूसर निवासी नरेंद्र को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी को वहां स्थानीय अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड हासिल किया गया. जिसके बाद उसे रोहतक लाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

एसएचओ ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया नरेंद्र पहले गाड़ियों की सेल/परचेज का काम करता था. उसने मेवात निवासी अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. मेवात निवासी आरोपियों ने नरेंद्र के बैंक अकाउंट का प्रयोग धोखाधड़ी के लिए किया है. जिसके लिए नरेंन्द्र को कमीशन मिला है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ठगी का अनोखा मामला: पानी टेस्टिंग का ठेका देने के नाम पर ठग लिए 10 लाख, स्टाम्प पेपर पर किया था एग्रीमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.