करनाल: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में धुंध का काफी प्रकोप रहता है. जिसके चलते काफी सड़क हादसे होते हैं. ऐसे सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा कदम उठाए गए हैं. ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके. सड़कों पर चलने के दौरान लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. ओवर स्पीड और लाइन चेंज करने वाले वाहनों के ऊपर पुलिस के द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर हादसे इनकी वजह से ही होते हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान: करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि अक्षर देखने को मिलता है कि सर्दियों के मौसम में धुंध होने के चलते सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. कई बार ऐसे सड़क हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है. जिसके ऊपर करनाल ट्रैफिक पुलिस और पुलिस गंभीरता से काम कर रही है. ताकि ऐसे सड़क हादसों को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि ज्यादा सड़क हादसों का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर स्पीड और लाइन चेंज के कारण होता है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और रोजाना ऐसे वाहनों पर 200 के करीब चालान कर रही है.
112 पर तुरंत दें हादसे की सूचना: उन्होंने बताया कि सर्दियों में धुंध होने के चलते कई बार वहां के पीछे जाकर गाड़ी एक्सीडेंट हो जाती है. ऐसे में रोड सेफ्टी की टीम के द्वारा पुलिस मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम कर रही है. ताकि दूर से ही उनकी रिफ्लेक्ट पड़े और उनमें उचित दूरी बनी रहे. जिसे एक्सीडेंट ना हो. पुलिस की छह गाड़ियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त के लिए छोड़ी गई है. तो 6 राइडर भी गस्त के लिए छोड़ी गई है. अगर कहीं पर किसी प्रकार का कोई हादसा होता है, तो तुरंत डायल 112 को कॉल करें या फिर उसको अस्पताल पहुंचाने का काम करें.
सड़क पर सफेद पट्टी जरुरी: उन्होंने बताया कि धुंध के समय सड़क पर चलते समय सफेद पट्टी होना ज्यादा जरूरी है. क्योंकि धुंध में उसे हमें अंदाजा लगता है कि सड़क कहां पर है. जहां पर सफेद पट्टी नहीं है. वहां पर आरटीए और एनएचएआई दोनों एजेंसी के साथ मिलकर सफेद पट्टी लगाने का काम किया जा रहा है. ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो और हादसों पर रोक लगाई जा सके. वहीं, जहां पर सड़कों के मोड इत्यादि के साइन बोर्ड नहीं है. उसको लगाने का भी काम चल रहा है.
अवैध कट के खिलाफ कार्रवाई: कई बार देखने को मिलता है कि अवैध काट के चलते भी सड़क हादसे होते हैं. रोड सेफ्टी के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर इस पर काम किया जा रहा है और जहां पर अवैध कट है. उनको बंद किया जा रहा है. अगर कोई उसके बावजूद भी वहां पर अवैध कट बनता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
धुंध के सयम बढ़ जाते हैं हादसे: उन्होंने कहा कि धुंध ज्यादा होने के चलते हादसे बढ़ जाते हैं ऐसे में सभी निर्धारित स्पीड पर ही अपने वाहन चलाएं और लाइन चेंज ना करें. इससे सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. उन्होंने सभी वाहन चालकों से उन्होंने अपील की है कि सभी नियमों का पालन करें. शराब पीकर वाहन न चलाएं और दो पहिया वाहन भी उचित स्पीड में हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं. जिसे हादसों पर रोक लगाई जा सके.
नवंबर में किए गए हजारों चालान: आपको बता दे की करनाल पुलिस के द्वारा वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करने पर 2023 में 133160 चालान के गए हैं. वही, 2024 में नवंबर के महीने तक 85767 चालान किए गए हैं. हालांकि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं है. लेकिन सड़क पर नियमों का पालन करवाने के लिए उनको इस प्रकार के कदम उठाने पड़ते हैं. ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरे भी सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें: साथी को छुड़ाने आए बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत, एक पुलिस कर्मी भी घायल
ये भी पढ़ें: हरियाणा में डरा रहा प्रदूषण, रोहतक का एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 दर्ज, न्यूनतम तापमान बढ़ा