रोहतक: जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनेलो नेता और अपने चाचा अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले पर तंज कसा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए चाचा अभय पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय चौटाला हंसते हुए कहा कि यह पहली बार सुना है कि धमकी देने वालों को भी कोई धमकी दे सकता है. ऐसा कभी नहीं सुना था. पुराना कोई हिसाब-किताब बाकी होगा. इन्हीं का कोई यार दोस्त होगा.
ये भी पढ़ें- विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR
दिग्विजय चौटाला यहीं नहीं रुके बल्कि यहां तक कह डाला कि ओपी चौटाला की सरकार के समय तो एक बार दाऊद इब्राहिम की धमकी आ गई थी. पहले सुना करते थे कि अभय चौटाला धमकी देते हैं, अब किसी ने उन्हें धमकी दे दी है तो कमाल का आदमी होगा. यह अपने आप में कहानी है. आपको बता दें कि इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला दिग्विजय चौटाला के चाचा हैं. दिग्विजय चौटाला के पिता अजय चौटाला और अभय चौटाला सगे भाई हैं. इनेलो से अलग होकर अजय चौटाला ने अपनी पार्टी जेजेपी बनाई है. तभी से दोनों परिवारों में जुबानी जंग चल रही है.
इस दौरान जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनेलो पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इनेलो तो बची ही नहीं. इनेलो चौधरी देवीलाल की विचारधारा थी. उसी विचारधारा से निकले हुए लोग जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए. ओमप्रकाश चौटाला को जो लोग गंदी-गंदी गालियां देते थे और अभ्रद भाषा का प्रयोग करते थे, आज वही इनेलो में शामिल हो गए हैं. दरअसल मूलरूप से इनेलो की आत्मा मर चुकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के विधायकों को धमकी देने का मामला: एसटीएफ ने सभी 6 आरोपियों का कराया मेडिकल
दिग्विजय चौटाला बुधवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने यहां जेजेपी के छात्र संगठन इनसो की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. दरअसल इनसो का 21वां स्थापना दिवस समारोह 6 अगस्त को हिसार मे मनाया जा रहा है. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे. इसी समारोह का निमंत्रण देने के लिए दिग्विजय चौटाला महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी पहुंचे थे.
जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रमुख तौर पर छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से 2 साल छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए. पिछले साल महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में देरी से एडमिशन हुए. लिंगदोह कमेटी की सिफारिश भी कहती हैं कि अगर एडमिशन देरी से होते हैं तो चुनाव भी देरी से कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा सीएम और गृहमंत्री को पत्र, सुरक्षा बढ़ाने की मांग