ETV Bharat / state

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, 'JJP है स्वार्थी, बेइमान और लालची पार्टी' - rohtak

रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 3:26 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के दौरान बना आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन महज 6 महीने में ही टूट गया. ऐसे में इनेलो नेता और चाचा अभय चौटाला अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नहीं चूके. रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, देखें वीडियो

अभय ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप और जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी और लालच की निशानी है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सेवा का नहीं स्वार्थ का था.

वहीं इनेलो से जेजेपी और बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अभय ने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो की तैयारियां जोरों पर है.

रोहतकः लोकसभा चुनाव के दौरान बना आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन महज 6 महीने में ही टूट गया. ऐसे में इनेलो नेता और चाचा अभय चौटाला अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नहीं चूके. रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, देखें वीडियो

अभय ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप और जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी और लालच की निशानी है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सेवा का नहीं स्वार्थ का था.

वहीं इनेलो से जेजेपी और बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अभय ने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो की तैयारियां जोरों पर है.

Intro:आप और जेजेपी का गठबंधन महज 6 महीने के दौरान ही टूट गया, ऐसे में चाचा अभय सिंह अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नही चुके, रोहतक़ पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने कह दिया कि ये स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी है, ये सेवा नही स्वार्थ था। वही अपने गठबंधन को लेकर बोले 2 महीने में ऐसी स्तिथि उत्तपन कर देंगे कि राजनैतिक दल इनेलो के दरवाजे पर खड़े होंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा को विधानसभा चुनाव में 15 सीट का आंकड़ा भी पार न करने का दावा किया। अभय सिंह विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी तलाशने के लिए 3 विधानसभा के इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।
Body:अभय सिंह ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप व जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी है। यह गठबंधन सेवा का नही स्वार्थ का था। साथ ही इनेलो के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इतिहास रहा कि इनेलो ने ऐसी स्थिति पैदा की है की राजनैतिक दल उनके दरवाजे पर गठबंधन के लिए पहुंचे थे, जिज़मे भाजपा भी शामिल है। वे 2 महीने में ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि राजनैतिक दल गठबंधन के लिए उनके दरवाजे पर खड़े दिखाई देंगे।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरों पर सवाल उठाने वाले ये नही देखते कि वे अभी तक ये नही तय कर पाए हैं कि उनकी पार्टी को कौन चलायेगा। केवल राजनैतिक झेप निकालने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। जहां तक भाजपा की बात है तो 75 सीटों की बात तो दूर 15 सीटों का आंकड़ा भी भाजपा पार नही कर पाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे कोई फर्क नही पड़ने वाला, इनेलो के कार्यकर्ताओं का जोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां तक एसवाइएल की बात है तो उसके लिए इनेलो की लड़ाई जारी रहेगी।Conclusion:अभय सिंह चौटाला रोहतक़ की छोटूराम धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। जहां वे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानी। जिसमे हर विधानसभा से 3-3 प्रत्याशियों के नाम लिए जाएंगे और उन्ही में से प्रत्याशी तय किए जाएंगे।

बाईट अभय सिंह चौटाला, प्रधान महासचिव इनेलो
Last Updated : Jul 11, 2019, 3:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.