ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नींबू की माला पहन किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को रोहतक में विरोध प्रदर्शन (AAP Protest In Rohtak) किया. इस प्रदर्शन में आप नेताओं ने सब्जियों की माला पहनकर और खाद्य पदार्थों की प्रतीकात्मक बिक्री कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

AAP Protest Against Inflation In Rohtak
विरोध प्रदर्शन करते आप नेता
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:58 PM IST

रोहतक: महंगाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई. आप ने रोजाना बढ़ रही महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शन में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व नेता पहले छोटूराम चौक पर एकत्रित हुए.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक तौर पर खाद्य पदार्थों की बिक्री भी की. इसी दौरान जनहित से जुड़े हुए अन्य मुद्दे भी उठाए गए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने कहा कि तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. इसी प्रकार खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम और गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है.

उन्होंने कहा कि खुद को गरीबों की सरकार होने का दावा करने वाली भाजपा असल में पूंजीपतियों की पार्टी है. जिसे देश और प्रदेश की जनता साल 2024 में होने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी. वहीं, पार्टी नेता सोनिया दत्त ने पेयजल और अन्य मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि रसोई का खर्च कई गुना बढ़ गया है. फल और सब्जियों के दामो में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में गरीबों को एक समय का भोजन भी नसीब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही गरीबों के बारे में सोचती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: महंगाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई. आप ने रोजाना बढ़ रही महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शन में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व नेता पहले छोटूराम चौक पर एकत्रित हुए.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक तौर पर खाद्य पदार्थों की बिक्री भी की. इसी दौरान जनहित से जुड़े हुए अन्य मुद्दे भी उठाए गए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने कहा कि तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. इसी प्रकार खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम और गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है.

उन्होंने कहा कि खुद को गरीबों की सरकार होने का दावा करने वाली भाजपा असल में पूंजीपतियों की पार्टी है. जिसे देश और प्रदेश की जनता साल 2024 में होने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी. वहीं, पार्टी नेता सोनिया दत्त ने पेयजल और अन्य मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि रसोई का खर्च कई गुना बढ़ गया है. फल और सब्जियों के दामो में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में गरीबों को एक समय का भोजन भी नसीब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही गरीबों के बारे में सोचती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.