रोहतक: आम आदमी पार्टी के लिए आज बेहद खुशी का पल है. केजरीवाल पर दिल्ली की जनता ने तीसरी बार भरोसा जताया है. इस बार फिर से केजरीवाल ने जीत हासिल की है. केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दिल्ली में तीसरी बार जीते केजरीवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद पूरे देश में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता जमकर थिरके. कार्यकर्ताओं ने ढोल, गुलाल और लड्डू बांटकर खुशी मनाई. जैसे-जैसे रुझान आने शुरू हुए थे, कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गए थे.
दिल्ली के विकास कार्यों की जीत
आप पार्टी की जीत में जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली की दो करोड़ जनता ने दोबारा केजरीवाल पर भरोसा जताया है. ये दिल्ली में करवाए गए शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों की जीत है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट
कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू
कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत से विपक्षी पार्टियों को सबक लेना चाहिए और हिंदू-मुस्लिम कि राजनीति छोड़कर साफ-सुथरी राजनीति करनी चाहिए. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढे़ंः गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे