रोहतकः भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी अजीत नांदल अपनी गोद ली हुई 24 बेटियों के साथ रोहतक में सड़क पर उतरे. अजीत अपनी 24 बेटियों के साथ मिलकर हैदराबाद में एक बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों को फांसी सजा देनी चाहिए.
पिता के साथ 24 बेटियों ने मांगा इंसाफ
आए दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के खिलाफ हाथ में मोमबत्ती लिए भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी अजित नांदल सड़कों पर उतरे. अजीत के साथ उनकी 24 बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. अजीत नांदल ने 24 बेटियां गोद ले रखी हैं.
इस कैंडल मार्च के जरिए वे हैदराबाद में हुई बेटी की हैवानियत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अजित नांदल और उनकी बेटियों ने इस तरह की हैवानियत करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की है.
ये पढ़ें- पानीपत: हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष, दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ने की खाई शपथ
हैदराबाद की घटना से सदमे में है देश
अजित नांदल ने कहा कि उनकी 24 बेटियां हैं, लेकिन आज बेटियां समाज में असुरक्षित है और जिस तरह की घटना हैदराबाद में हुई उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया है. इस तरह की घटना करने वाले लोग समाज के लिए घातक कीड़े हैं. उनको जल्द से जल्द खत्म करना होगा.
अजीत और उनकी बेटियों की मांग
अजीत नांदल कहा कि इसलिए आज वे अपनी बेटियों के साथ सड़क पर उतरे हैं. उनकी मांग है कि हैदराबाद जैसी घटनाएं करने वाले लोगों को सरकार जल्द से जल्द फांसी के तख्ते पर चढ़ाए ताकि समाज में इस तरह के मानसिकता के लोगों के लिए एक संदेश दिया जा सके.