रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब रविवार को फिर 11 डॉक्टर्स समेत 31 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, शनिवार को भी पीजीआईएमएस में 76 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए थे जिनमें 30 डॉक्टर थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 62 डॉक्टर और 136 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित मिले हैं.
पीजीआईएमएस में लगातार 4 दिन से हेल्थ केयर वर्कर्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. इसी के चलते पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया जा चुका है और ज्यादा ओपीडी बंद की जा चुकी हैं. अब रविवार को 11 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने से पीजीआईएमएस में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा. इन डॉक्टर्स के अलावा 18 एमबीबीएस व बीडीएस छात्र की संक्रमित हुए हैं जबकि 2 अन्य हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं. पीजीआईएमएस के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा का कहना है कि कोरोना संक्रमित 10 मरीज भी संस्थान के अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में 9 डाक्टर्स समेत 16 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित, जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
रोहतक पीजीआईएमएस में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की बात करे तो यहां 6 जनवरी को 13 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए थे जिनमें 12 डॉक्टर थे, 7 जनवरी को 16 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए थे जिनमें 9 डॉक्टर थे, 8 जनवरी को 76 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए थे जिनमें 30 डॉक्टर थे, वहीं 9 जनवरी को 31 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए जिनमें 11 डॉक्टर हैं. वहीं अभी तक पीजीआईएमएस में 62 डॉक्टर और 136 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर के साथ करीब 146 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
उधर, जिले में रविवार को 157 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 472 हो गया है. आज कोविड-19 के 1091 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 321 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है. जिलाधीश व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड मामलों की मैपिंग के बाद मैक्रो व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए समिति गठित कर दी है. इस कमेटी में रोहतक के एसडीएम, सिविल सर्जन तथा नगर निगम कमिश्नर के प्रतिनिधि को शामिल किय गया है. यह समिति मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के उद्देश्य से रोहतक शहर की सीमा में कोविड-19 के मामलों की मैपिंग करेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP