रेवाड़ी: जिले में बदमाशों ने जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार (Delivery Boy Shot in Rewari) दी. वारदात उस वक्त हुई जब डिलीवरी बॉय सेक्टर-19 में स्थित अंसल में ऑडर देने जा रहा था. रास्ते में गेट पर ही किसी ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी. उसे शहर के पुष्पाजंलि अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ वारदात की सूचना के बाद पुलिस के आला अफसरों ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया. मॉडल टाउन पुलिस के अलावा सीआईए ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान पलवल जिले के हथीन कस्बा निवासी मोहिन्द्र (30) के रूप में हुई है. वह झज्जर चौक पर किसी रिश्तेदार के यहां परिवार सहित रहता था. रविवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक पर किसी का ऑर्डर लेकर सेक्टर-19 स्थित अंसल टाउनशिप में देने जा रहा था. इसी दौरान अंसल के गेट पर किसी ने उसे गोली मार दी. वह अंसल के गेट पर लहुलुहान पड़ा हुआ था, जबकि उसकी बाइक सड़क पर गिरी पड़ी मिली. फायरिंग की घटना के थोड़ी देर बाद ही वहां से गुजर रहे प्रकाश नाम के एक शख्स ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा. अपनी बाइक रोकी और फिर उससे पूछा तो डिलीवरी ब्वॉय ने सिर्फ इतना ही बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है. उसके बाद रास्ते से गुजर रहे एक अन्य शख्स की मदद से दोनों ने घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक! अब घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, हैवान बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
सूचना पाते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा सीआईए टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से गोली का एक खाली खोल भी बरामद किया है. वहीं रात साढ़े 10 बजे डीएसपी मोहम्मद जमाल व एसपी राजेश कुमार खुद वारदात स्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे. अभी मोहिन्द्र के बयान दर्ज नहीं हो पाए है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक के बैग में पैक ऑर्डर तो मिला, लेकिन उसके पास मोबाइल व नकदी नहीं मिली. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने लूटपाट के इरादे से तो उसे गोली नहीं मारी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP