रेवाड़ी: वर्ल्ड किडनी दिवस पर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में बने डायलिसिस वार्ड में केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी सर्वजीत सिंह थापर ने कहा कि लोगों को रक्तचाप और शुगर पर कंट्रोल करने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ताकि किडनी की बीमारियों से बचा जा सकें.
खाने में नमक की मात्रा कम रखें- डॉ.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार किडनी की बीमारियों से बचने के लिए खाने में नमक की मात्रा कम रखनी चाहिए. ताकि युवावस्था में इससे बचाव किया जा सकें. भारत देश में मौत के शीर्ष पांच कारणों में किडनी रोग भी शामिल है.
विशेषज्ञों के अनुसार किडनी रोग पर कंट्रोल करने के लिए महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. क्योंकि ज्यादतर घरों में महिलाएं ही खाना पकाने का काम करती हैं. इसलिए वो खाने में नमक की मात्रा कम कर इसे पर काफी हद तक कंट्रोल कर सकती हैं.
प्रधान चिकित्सा अधिकारी थापर ने बताया कि देश में 20 से 30 साल आयु वर्ग मरीजों की संख्या पिछले 5 साल में बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि रक्तचाप व शुगर के बढ़ने से ही किडनी की बीमारियां पनपती हैं. इसलिए खाने में नमक कम मात्रा कम रखना चाहिए ताकि किडनी की बीमारियों से बचा जा सकें.
डॉ. थापर ने बताया कि रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का मरीजों को काफी कम कीमत पर लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत फ्री इलाज मरीजों का खर्च भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहन किया जाता है. रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर से हर रोज करीब 20 किडनी मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम बाहरी नहीं वरिष्ठ नेता- सुभाष बराला