रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन रेवाड़ी में किसी न किसी प्रकार की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. देर रात भी मंदिर से घर लौट रही महिला का पर्स छीनकर एक बदमाश फरार हो गया. इस दौरान महिला ने शोर भी मचाया और बहादुरी दिखाते हुए बदमाश का पीछा भी किया. लेकिन महिला भागते समय अचानक सड़क पर गिर गई, जिससे बदमाश को भागने का मौका मिल गया. महिला की बहादुरी की यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला की शिकायत पर रेवाड़ी शहर पुलिस थाना ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के मोहल्ला जैनपुरी की रहने वाली नीलम शुक्रवार देर शाम नजदीक के शिवालय मंदिर गई थी. जब वह दर्शन करके वापस अपने घर लौट रही थी, तभी जैनपुरी की गली में सामने से आए युवक ने अचानक उसका पर्स छीन लिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाया और उसका पीछा किया. महिला चिल्लाते हुए बदमाश को पकड़ने पीछे भागी.
पढ़ें : चंडीगढ़ में मोबाइल स्नेचिंग, महिला से की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार
हालांकि पीछा करते समय महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गईं और बदमाश फरार हो गया. इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान किसी ने रेवाड़ी में पर्स छीनने की घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बदमाश का सुराग नहीं लग सका है. रेवाड़ी शहर पुलिस थाना के प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : सोनीपत में बेखौफ बदमाश! बाइक सवार स्नेचर ने छीनी महिला की 2 लाख की चेन, देखिए वीडियो
बदमाश को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. रेवाड़ी में पर्स छीनने की वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिससे बदमाश की शिनाख्त की जा सके.