रेवाड़ी में महिला की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला ने घर में ही आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सिविल अस्पताल पहुंचाया. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के मोहल्ला मॉडल टाउन में रहने वाली महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी सिविल अस्पताल भिजवाया. मृतका के भाई हरीश कालरा ने बताया कि उसकी बहन की शादी रेवाड़ी मॉडल टाउन में रहने वाले अनिल कुमार के साथ 1995 में हुई थी. उन्हें सूचना मिली थी कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. सूचना पाकर अंबाला से महिला के परिजन रेवाड़ी पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि महिला ने घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली.
मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन ने सुसाइड नहीं किया. मेरी बहन की हत्या की गई है. मृतक महिला के दो बच्चे हैं. जिसमें एक लड़का और एक लड़की है. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया है देर रात उन्हें सूचना मिली कि मॉडल टाउन में महिला ने घर में आत्महत्या कर ली है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करवा कर पर परिजनों को सौंप दिया है. महिला के भाई की शिकायत पर महिला के पति और बच्च पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.