रेवाड़ी: प्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है. उसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. आए दिन महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ कर आरोपी फरार हो जाते हैं, और शिकायत के बाद भी महिला को प्रताड़ना सहन करनी पड़ती है. ऐसा ही मामला रेवाड़ी से मामने आया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी पुलिस के हाथ लगे गैंगरेप के दो आरोपी, मुख्य आरोपी अब भी फरार
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान के टपूकड़ा कस्बा निवासी एक महिला की शिकायत पर नांगल जमालपुर निवासी व्यक्ति के खिलाफ जबरदस्ती होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्द कहने का मुकदमा दर्ज किया है. महिला की शिकायत मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि ये मामला 26 अगस्त 2020 का है, लेकिन पीड़िता ने बीती शाम केस दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार टपूकड़ा निवासी महिला ने बताया कि आरोपी के साथ उसकी पुरानी जान पहचान है. 26 अगस्त 2020 को उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि किसी को बताया तो वह जान से मार देगा और जातिसूचक शब्द कहे. तत्पश्चात आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ती रही. आखिरकार उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को किया गिरफ्तार