रेवाड़ी: 16 जनवरी से देश में सभी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. तैयारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर ली गई हैं और टीकाकरण के पहले दिन 439 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे.
डब्ल्यूएचओ की टीम ने रेवाड़ी में लिया जायजा
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में टीकाकरण की तैयारियों को जांचने के लिए आज डब्ल्यूएचओ की टीम रेवाड़ी पहुंची. इस दौरान सिविल अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय पर जिला स्तरीय मीटिंग की गई. जिसमें सिविल सर्जन एसएमओ और आईएमए के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान विशेष रूप से तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही टीके लगने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर भी चर्चा की गई.
'प्रथम चरण में लगेगा 5300 कर्मचारियों को टीका'
टीकाकरण के पहले दिन 34 सैंटरों में से चार सेंटर चयनित किए गए हैं जिनमें मसानी, भाड़ावास, फतेहपुरी और सेक्टर 4 हुडा डिस्पेंसरी शामिल है. इन चारों शहरों में 439 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. इसके लिए इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की लिस्टिंग की जा रही है. नोडल अधिकारी ने बताया कि बाकी रहे सेंट्रो में फिर से शेड्यूल बनाया जाएगा. जिले में प्रथम चरण में लगभग 5300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीके लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में CM फ्लाइंग की रेड, बिना कागजात सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण की वैक्सीन आने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए पहले ही रिहर्सल कर तैयारियों का जायजा जिला प्रशासन ले चुका है.