रेवाड़ी: रेवाड़ी-नारनौल रोड स्थित कनुका मोड़ पर अंडरपास की मांग को लेकर 16 गांवों के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. धरने की अध्यक्षता मास्टर रामपत कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरपास को लेकर कोई ठोस आश्वासन या काम शुरू नहीं किया जाएगा. तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
इस संबंध में सरपंच भूपेंद्र सिंह और पूर्व सरपंच चंदन सिंह ने कहा कि रेवाड़ी-नारनौल हाइवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन नक्शे में कनुका मोड़ पर अंडरपास नहीं दिया गया. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है. क्योंकि ये सड़क रेवाड़ी जिला के 16 गांवों को जोड़ने के साथ ही राजस्थान बॉर्डर से भी सटी हुई है.
उन्होंने कहा कि यहां अंडरपास बनना बहुत ही अनिवार्य है. अंडरपास की मांग को लेकर प्रशासन को भी इस मामले से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को कोई भी आश्वासन प्रशासन द्वारा नहीं मिला है. जिसके बाद मजबूर होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है. तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
बता दें कि, कनुका मोड़ से रोजाना एक दर्जन से ज्यादा गांवों की आबादी रेवाड़ी में नारनौल सहित राजस्थान बॉर्डर पर लगते गांव से शहरों की ओर प्रस्थान करती है, लेकिन अब यहां अंडरपास नहीं बना. तो हजारों लोगों को हर रोज परेशानियों का सामना कर अपने गंतव्य तक सफर करना पड़ेगा. जो जोखिम भरा होगा. अब देखना होगा कि ग्रामीणों की इस मांग पर प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या फिर संघर्ष की राह पर चलते हुए इन्हें धरना चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: योगेंद्र यादव का दुष्यंत पर निशाना, कहा- अगर देवीलाल के वंशज हैं तो त्याग दें कुर्सी