ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने मंत्री को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया - pulwamaattack

बावल 84 के ग्रामीणों का आरोप शहीदों की चिताएं अभी तक ठंडी भी नहीं हुई और सरकार उद्घाटन करने में मस्त है. नाराज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने मंत्री को दिखाए काले झंडे
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 10:50 PM IST

रेवाड़ी: बावल 84 के ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फिर फूट पड़ा, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में लगातार चल रहे आतंकी हमले में शहीद हो रहे जवानों के बावजूद प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री बावल नगर पालिका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंच गए. ग्रामीणों का गुस्सा है कि उन शहीदों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि सरकार उद्घाटन करने में मस्त है.

undefined


मंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले ग्रामीणों ने न केवल काले झंडे दिखाए, बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने वाले करीब 30 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कसोला थाने ले आई.


ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि करीब 8 महीने पहले बावल क्षेत्र के गांव मोहनपुर से लापता हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी न होने के बावजूद सरकार लगातार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, लेकिन लापता छात्रा की आज तक बरामदगी नहीं हो सकी है. जिसे लेकर बावल 84 के ग्रामीणों ने महापंचायत कर जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल सहित जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार भी किया. इसे लेकर वे पिछले करीब 5 माह से जनस्वास्थ्य मंत्री के निवास के सामने धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक छात्रा नहीं मिल जाती तब तक इसी तरह विरोध करते रहेंगे.

undefined

रेवाड़ी: बावल 84 के ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फिर फूट पड़ा, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में लगातार चल रहे आतंकी हमले में शहीद हो रहे जवानों के बावजूद प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री बावल नगर पालिका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंच गए. ग्रामीणों का गुस्सा है कि उन शहीदों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि सरकार उद्घाटन करने में मस्त है.

undefined


मंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले ग्रामीणों ने न केवल काले झंडे दिखाए, बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने वाले करीब 30 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कसोला थाने ले आई.


ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि करीब 8 महीने पहले बावल क्षेत्र के गांव मोहनपुर से लापता हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी न होने के बावजूद सरकार लगातार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, लेकिन लापता छात्रा की आज तक बरामदगी नहीं हो सकी है. जिसे लेकर बावल 84 के ग्रामीणों ने महापंचायत कर जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल सहित जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार भी किया. इसे लेकर वे पिछले करीब 5 माह से जनस्वास्थ्य मंत्री के निवास के सामने धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक छात्रा नहीं मिल जाती तब तक इसी तरह विरोध करते रहेंगे.

undefined
Download link 

बावल 84 के ग्रामीणों ने मंत्री के कार्यक्रम से पहले दिखाए काले झंडे
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया
जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल को आज बावल नगर पालिका की नई बिल्डिंग का करना था उदघाटन
पिछले 8 माह से लापता नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर मंत्री के निवास के सामने जारी है ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
रेवाड़ी, 18 फरवरी।
एंकर: बावल 84 के ग्रामीणों का गुस्सा आज उस वक्त फिर फूट पड़ा, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में लगातार चल रहे आतंकी हमले में शहीद हो रहे जवानों के बावजूद प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री बावल नगर पालिका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंच गए। मंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले ग्रामीणों ने न केवल काले झंडे दिखाए, बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने वाले करीब 30 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कसोला थाने ले आई।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि करीब 8 महीने पहले बावल क्षेत्र के गांव मोहनपुर से लापता हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी न होने के बावजूद सरकार लगातार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, लेकिन लापता छात्रा की आज तक बरामदगी नहीं हो सकी है, जिसे लेकर बावल 84 के ग्रामीणों ने महापंचायत कर जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल सहित जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार भी किया हुआ है और इसे लेकर वे पिछले करीब 5 माह से जनस्वास्थ्य मंत्री के निवास के सामने धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी भारी रोष है कि बीते 4 दिनों से जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में लगातार चल रही आतंकी गतिविधियों के दौरान देश के जवान शहीद हो रहे हैं। उनका कहना है कि उन शहीदों की चिताओं अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि सरकार उद्घाटन करने में मस्त है।
इसी को लेकर बावल 84 के ग्रामीणों ने आज सुबह मंत्री के कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल काटा और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया ग्रामीणों की मांग है कि जब तक लापता नाबालिग छात्रा की बरामदगी नहीं हो जाती, तब तक वह इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
बाइट: रामकिशन महलावत, सदस्य संघर्ष समिति
बाइट: तोताराम, नगर पार्षद, बावल नगर पालिका
बाइट: स्थानीय निवासी महिला
Last Updated : Feb 18, 2019, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.