ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर ग्रामीणों ने सड़क की खराब हालत के चलते लगाया जाम - रेवाड़ी दिल्ली रोड खराब

Rewari News: रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास सड़क की खस्ता हालत के चलते लोग परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी जब सड़क ठीक नहीं की गई तो लोगों ने मंगलवार को दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया.

rewari protest road jam
rewari protest road jam
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:23 PM IST

रेवाड़ी: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के 100 मीटर के टूटे टुकड़े ने लोगों की सांसें रोक दी हैं. धूल के गुबार के बीच रहने को मजबूर लोगों ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले इस राजमार्ग को जाम (rewari protest road jam) कर दिया. करीब आधे घंटे जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंचे इलाका एसएचओ के समझाने पर लोगों ने जाम खोला. बता दें कि रेवाड़ी शहर को 85 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास 100 मीटर की सड़क फ्लाइओवर के राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आती है.

इस सड़क की खस्ता हालत पिछले 3 साल से बनी हुई है. बावजूद इसके सड़क को बंद करने के अलावा यहां कुछ नहीं हुआ. मंगलवार को पुलिस लाइन के आसपास बनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अलावा दुकानदारों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि तमाम अधिकारियों के आदेश के बावजूद आखिर एनएचएआई के अधिकारी इस छोटे से टुकड़े को ठीक कराने में रूचि क्यों नहीं ले रहे. करीब आधे घंटे तक लगे जाम की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी मनोज यादव ने लोगों को भरोसा दिया कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- अडानी गोदाम में नहीं जाएगी किसानों की गेंहू की फसल, सरकार ने वापस लिया फैसला

उसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. हालांकि जाम के दौरान शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई. दिलचस्प बात यह है कि इस सड़क के 100 मीटर के टुकड़े को ठीक कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से लेकर रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह तक सख्त आदेश दे चुके हैं. बावजूद इसके एनएचएआई के अधिकारी इस सड़क के टुकड़े को ठीक करने में कोई रूचि नहीं ले रहे. लोगों का कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण वहां से उठने वाले धूल की वजह से उनका सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. बहरहाल अब देखना होगा कि ये सड़क कब तक ठीक हो पाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के 100 मीटर के टूटे टुकड़े ने लोगों की सांसें रोक दी हैं. धूल के गुबार के बीच रहने को मजबूर लोगों ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले इस राजमार्ग को जाम (rewari protest road jam) कर दिया. करीब आधे घंटे जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंचे इलाका एसएचओ के समझाने पर लोगों ने जाम खोला. बता दें कि रेवाड़ी शहर को 85 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास 100 मीटर की सड़क फ्लाइओवर के राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आती है.

इस सड़क की खस्ता हालत पिछले 3 साल से बनी हुई है. बावजूद इसके सड़क को बंद करने के अलावा यहां कुछ नहीं हुआ. मंगलवार को पुलिस लाइन के आसपास बनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अलावा दुकानदारों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि तमाम अधिकारियों के आदेश के बावजूद आखिर एनएचएआई के अधिकारी इस छोटे से टुकड़े को ठीक कराने में रूचि क्यों नहीं ले रहे. करीब आधे घंटे तक लगे जाम की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी मनोज यादव ने लोगों को भरोसा दिया कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- अडानी गोदाम में नहीं जाएगी किसानों की गेंहू की फसल, सरकार ने वापस लिया फैसला

उसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. हालांकि जाम के दौरान शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई. दिलचस्प बात यह है कि इस सड़क के 100 मीटर के टुकड़े को ठीक कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से लेकर रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह तक सख्त आदेश दे चुके हैं. बावजूद इसके एनएचएआई के अधिकारी इस सड़क के टुकड़े को ठीक करने में कोई रूचि नहीं ले रहे. लोगों का कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण वहां से उठने वाले धूल की वजह से उनका सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. बहरहाल अब देखना होगा कि ये सड़क कब तक ठीक हो पाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.