रेवाड़ी: बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव मूसेपुर के खिलाफ उनके ही बड़े भाई अनिल यादव उर्फ संपूर्ण आनंद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. जिस पर अब बवाल बच गया है. वीडियो जारी होने के बाद अब सुनील यादव के समर्थन में उनके माता-पिता उतर आए, जिन्होंने अपने दूसरे बेटे के लगाए आरोपों को झूठा बताया है.
सुनील यादव के खिलाफ भाई ने जारी किया वीडियो
सुनील यादव के पिता गजराज यादव ने अपने दूसरे बेटे अनिल यादव के सभी आरोपों को सिरे से नकारा. उन्होंने कहा कि अनिल यादव पहले से ही सुनील यादव की संपत्ति को हथियाना चाहता है. इसके लिए अनिल कई बार झूठ भी बोल चुका है. गजराज यादव ने अपने बेटे यानी की अनिल यादव पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वो सुनील यादव पर झूठे आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अनिल उनके परिवार से करोड़ों रुपये भी मांग रहा है.
ये भी पढ़िए: कैबिनेट मीटिंग के चलते अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, बरवाला की जनसभा हुई रद्द
रेवाड़ी से बीजेपी उम्मीदवार पर भाई के आरोप
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव के बड़े भाई अनिल यादव उर्फ संपूर्ण आनंद ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुनील यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसने अपने भाई को भूमाफिया बताया था साथ ही इंद्रजीत सिंह को भी आड़े हाथ लेते हुए उन्हें तैमूर लंग का वंशज करार दिया था. फिलहाल सुनील यादव ने इस विडियो को लेकर जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की है.