रेवाड़ी: जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत (road accident in rewari) हो गई. हादसा तब हुआ जब कार सवार कुछ लोग गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर मे इलाज रहा है. मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के बुचोली गांव निवासी लोकेश अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.
जब आज सुबह कार में सवार सभी लोग वापस अपने घर बुचोली आ रहे थे तो रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ मार्ग पर पड़ने वाले गांव नांगल मुंदी के पास उनकी कार को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. इससे उनकी कार पेड़ से जा टकराई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें दो लोग फंस गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Road accident in Rewari: घर से बाहर घूमने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
मृतक की पहचान विमला और मीना नाम की दो महिलाओं के रूप में हुई. जबकि लोकेश, हरविंदर, जागृति, नवया, नैनम और दक्ष घायल हो गए. घायलों का रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर मे इलाज रहा है. लोकेश व नव्या को ज्यादा चोट आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP