रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के मामले 150 पार कर चुके हैं. जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूली हुई है. वहीं लगभग 22 लोग अब तक ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात की जा रही है. वहीं रेवाड़ी में कोरोना से पीडि़त लोगों की मदद के लिए ‘नन्हे कदम’ भी आगे बढ़ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में एक मेधावी छात्रा ने अपने इनाम में मिली राशि को राहतकोष में जमा करवा दिया. वहीं एक दूसरी छात्रा ने अपने कुआं पूजन पर बधाई के रूप में मिली राशि को कोरोना पीडि़तों के लिए दान कर दिया. दोनों छात्राएं ने जिला सचिवालय पहुंचकर एसडीएम रविंद्र कुमार को कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए सहायता राशि दी.
बताया जा रहा है कि छात्रा भूमि सैनी ने नौवीं कक्षा में प्रथम आने पर इनाम में 2100 रुपये की धनराशि मिली थी. छात्रा ने वो राशि कोरोना राहत फंड में जमा करवा दी. इस दौरान भूमि ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य कर्मतारी, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी रक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे समय में हमें कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहें योद्धाओं का हौसला बढ़ाना चाहिए. साथ ही हम सभी को इस आपदा के दौर में कुछ ना कुछ दान देना चाहिए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट, 1 लाख से ज्यादा रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश
भूमि के पिता संजय सैनी ने कहा कि जब बेटी को इनाम मिला था. तो मुझे जितनी खुशी हुई थी, उससे भी ज्यादा खुशी मुझे आज हुई है. मदद की ओर बढ़े बेटी के इन नन्हें कदमों को देखकर परिवार के सभी लोगों आंखें खुशी से नम हो गई. भूमि ने कहा कि वह बड़ी होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती है. और देश सेवा करना चाहती है.वहीं नई बस्ती की तीसरी कक्षा की छात्रा यशिका सैनी ने अपने कुआं पूजन पर बधाई के रूप में मिली 860 रुपये की धनराशि कोरोना पीडि़तों की मदद हेतु दान कर दी. वहीं ईटीवी भारत भी आप सभी से अपील करता है कि इस संकट की घड़ी में आप भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाएं.