ETV Bharat / state

रेवाड़ी: सेल्फी के चक्कर में दो दोस्तों ने गंवाई जान - etv

जलघर पर सेल्फी लेते समय पैर फिसला. बचाने गया दूसरा साथी डूबा,तीसरा बाल-बाल बचा.

गांव ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर में डूबे दोस्तों को तलाशते हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:26 AM IST

रेवाड़ी: गांव ढाणी ठेठरबाढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर में दो दोस्तों की जलघर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीसरे साथी को डूबने से बचा लिया गया. एक मृतक साथी राजस्थान से अपनी बहन के पास दो दिन पूर्व ही आया था. बृहस्पतिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया हैं.

जानकारी के मुताबिक 20 साल का कृष्ण अपने दोस्त सचिन और अजय के साथ गांव के ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर पर घूमने निकला था. जहां जलघर पर सेल्फी लेते समय कृष्ण का पैर अचानक फिसल गया और वो उसमें जा गिरा. उसे बचाने के लिए सचिन और अजय ने भी छलांग लगा दी. लेकिन अजय तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया. लेकिन कृष्ण और सचिन डूब गए.

घर में मातम का माहौल
कुछ देर बाद कृष्ण और सचिन को जलघर से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सचिन के दोस्त प्रविन्द्र ने बताया कि उनकी मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है. सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलता ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ और शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

रेवाड़ी: गांव ढाणी ठेठरबाढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर में दो दोस्तों की जलघर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीसरे साथी को डूबने से बचा लिया गया. एक मृतक साथी राजस्थान से अपनी बहन के पास दो दिन पूर्व ही आया था. बृहस्पतिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया हैं.

जानकारी के मुताबिक 20 साल का कृष्ण अपने दोस्त सचिन और अजय के साथ गांव के ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर पर घूमने निकला था. जहां जलघर पर सेल्फी लेते समय कृष्ण का पैर अचानक फिसल गया और वो उसमें जा गिरा. उसे बचाने के लिए सचिन और अजय ने भी छलांग लगा दी. लेकिन अजय तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया. लेकिन कृष्ण और सचिन डूब गए.

घर में मातम का माहौल
कुछ देर बाद कृष्ण और सचिन को जलघर से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सचिन के दोस्त प्रविन्द्र ने बताया कि उनकी मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है. सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलता ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ और शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

सेल्फी के चक्कर में दो दोस्तों ने गंवाई जान 
जलघर पर सेल्फी लेते समय फिसला पैर
बचाने गया दूसरा साथी डूबा, तीसरा बचा
रेवाड़ी, 18 जुलाई । जलघर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के चक्कर में दो दोस्तों की उसमें डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। तीसरे साथी को डूबने से बचा लिया गया। एक मृतक साथी राजस्थान से अपनी बहन के पास दो दिन पूर्व ही आया था। बृहस्पतिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
समाचारों के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू के गांव भूरीवास निवासी 20 वर्षीय कृष्ण पुत्र रामसिंह की बहन की शादी जिला के गांव डहीना में हुई है और वह दो दिन पूर्व अपनी बहन के पास आया था। बीती रात 8 बजे वह अपने डहीना निवासी दोस्त 24 वर्षीय सचिन व अजय के साथ गांव के निकटवती ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर पर घूमने-फिरने निकल गए। वहां जलघर पर सेल्फी लेते समय कृष्ण का पैर अचानक फिसल गया और वह उसमें जा गिरा। उसे बचाने के लिए सचिन व अजय ने भी छलांग लगा दी। लेकिन अजय तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया। लेकिन वे दोनों दोस्त डूब गए। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए और उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों को जब जलघर से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सचिन के दोस्त प्रविन्द्र ने बताया कि सचिन छात्र था और कोचिंग ले रहा था। उनकी मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है।
सूचना पाकर डहीना पुलिस चौकी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। तत्पश्वात राजस्थान से आए परिजन कृष्ण का शव अपने साथ लेकर गांव चले गए। सचिन का आज गांव में बहुत ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन
18 रेवाड़ी 3: रेवाड़ी के गांव ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर में डूबे दोस्तों को तलाशते हुए ग्रामीण। 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.