रेवाड़ी: सेक्टर 3 स्थित जिमखाना क्लब में दो दिवस ज्वेलरी एग्जीबिशन लगाई गई है. इस एग्जीबिशन में गोल्ड ग्राहकों को गोल्ड पर 30 तो डायमंड पर 20 फीसदी की छूट भी दे रहा है. इस एग्जीबिशन में ग्राहकों को छूट के साथ ही 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी भी दे रहा है.
इस एग्जीबिशन का शुभारंभ बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रिबन काटकर किया. उन्होंने कहा कि लोगों को बड़े शहरों की सुविधा अब छोटे शहरों में भी दी जा रही है. ये यहां के लोगों के लिए अच्छी बात है.
एग्जीबिशन के इंचार्ज ने बताया कि हमारे गुरुग्राम शोरूम पर रेवाड़ी और आस-पास क्षेत्र से ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते हैं. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए हमने रेवाड़ी में दो दिवसीय एग्जीबिशन लगाई है. उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में हम अपने ग्राहकों को गोल्ड पर 30 फीसदी और डायमंड पर 20 फीसदी सहित 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान