रेवाड़ी: रविवार को जिले के गांव डहीना में आयोजित सम्मान रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि जिसे उन्होंने टिकट दिलवाकर विधायक बनाया, उसी ने दगा दे दी. उनका इशारा सीधे-सीधे रैली के मंच पर उपस्थित कोसली के विधायक विक्रम सिंह यादव की ओर था.
दरअसल 2014 विधानसभा चुनाव में कोसली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विक्रम यादव ठेकेदार को टिकट दिया था वहीं कांग्रेस की ओर से राव इंद्रजीत के सगे भाई वहां से विधायक थे. इस चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे उनके भाई की हार हुई थी. राव इंद्रजीत के समर्थक विक्रम यादव की जीत हुई थी.
जैसे ही विक्रम सिंह ने रैली को संबोधित करने के लिए माइक लिया वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रैली में राव को लेकर भावी सीएम के नारे लगने लगे. कोसली से विधायक बने विक्रम यादव को राव इंद्रजीत सिंह ने अपना वफादार समझ कर टिकट दिलवाई थी, लेकिन आजकल विक्रम की राव से दूरियां बनी हुई है. वे सीएम मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं.
रैली में राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र का नाश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. कांग्रेस को हराने के लिए उन्होंने कोसली में अपने भाई के खिलाफ भाजपा के लिए वोट मांगे. क्षेत्र के लोग संगठित हुए. यदि संगठन टूट गया तो दक्षिणी हरियाणा कमजोर हो जाएगा. किश्ती बड़ी मुश्किल से किनारे लगी है और आगामी विधानसभा चुनाव को भी ध्यान रखना है.