ETV Bharat / state

एक मंच पर दो बीजेपी! राव इंद्रजीत के मंच पर विधायक ने सीएम का गुणगान किया तो हुई हूटिंग

रेवाड़ी में बीजेपी की सम्मान रैली में एक अजीब नजारा देखने को मिला. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने रैली को संबोधित किया, लेकिन जब विधायक ने सीएम का नाम लिया तो लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी.

एक मंच पर दो बीजेपी!
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 11:40 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को जिले के गांव डहीना में आयोजित सम्मान रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि जिसे उन्होंने टिकट दिलवाकर विधायक बनाया, उसी ने दगा दे दी. उनका इशारा सीधे-सीधे रैली के मंच पर उपस्थित कोसली के विधायक विक्रम सिंह यादव की ओर था.

दरअसल 2014 विधानसभा चुनाव में कोसली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विक्रम यादव ठेकेदार को टिकट दिया था वहीं कांग्रेस की ओर से राव इंद्रजीत के सगे भाई वहां से विधायक थे. इस चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे उनके भाई की हार हुई थी. राव इंद्रजीत के समर्थक विक्रम यादव की जीत हुई थी.

एक मंच पर दो बीजेपी!

जैसे ही विक्रम सिंह ने रैली को संबोधित करने के लिए माइक लिया वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रैली में राव को लेकर भावी सीएम के नारे लगने लगे. कोसली से विधायक बने विक्रम यादव को राव इंद्रजीत सिंह ने अपना वफादार समझ कर टिकट दिलवाई थी, लेकिन आजकल विक्रम की राव से दूरियां बनी हुई है. वे सीएम मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं.

रैली में राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र का नाश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. कांग्रेस को हराने के लिए उन्होंने कोसली में अपने भाई के खिलाफ भाजपा के लिए वोट मांगे. क्षेत्र के लोग संगठित हुए. यदि संगठन टूट गया तो दक्षिणी हरियाणा कमजोर हो जाएगा. किश्ती बड़ी मुश्किल से किनारे लगी है और आगामी विधानसभा चुनाव को भी ध्यान रखना है.

रेवाड़ी: रविवार को जिले के गांव डहीना में आयोजित सम्मान रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि जिसे उन्होंने टिकट दिलवाकर विधायक बनाया, उसी ने दगा दे दी. उनका इशारा सीधे-सीधे रैली के मंच पर उपस्थित कोसली के विधायक विक्रम सिंह यादव की ओर था.

दरअसल 2014 विधानसभा चुनाव में कोसली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विक्रम यादव ठेकेदार को टिकट दिया था वहीं कांग्रेस की ओर से राव इंद्रजीत के सगे भाई वहां से विधायक थे. इस चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे उनके भाई की हार हुई थी. राव इंद्रजीत के समर्थक विक्रम यादव की जीत हुई थी.

एक मंच पर दो बीजेपी!

जैसे ही विक्रम सिंह ने रैली को संबोधित करने के लिए माइक लिया वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रैली में राव को लेकर भावी सीएम के नारे लगने लगे. कोसली से विधायक बने विक्रम यादव को राव इंद्रजीत सिंह ने अपना वफादार समझ कर टिकट दिलवाई थी, लेकिन आजकल विक्रम की राव से दूरियां बनी हुई है. वे सीएम मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं.

रैली में राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र का नाश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. कांग्रेस को हराने के लिए उन्होंने कोसली में अपने भाई के खिलाफ भाजपा के लिए वोट मांगे. क्षेत्र के लोग संगठित हुए. यदि संगठन टूट गया तो दक्षिणी हरियाणा कमजोर हो जाएगा. किश्ती बड़ी मुश्किल से किनारे लगी है और आगामी विधानसभा चुनाव को भी ध्यान रखना है.

Intro:जिसको विधायक बनाया, उसी ने दगा दियाÓ
डहीना की सम्मान रैली में राव इंद्रजीत का छलका दर्द
विधायक विक्रम यादव ने सीएम का गुणगान किया तो हुई हूटिंग
राव ने कहा- संगठन टूटा तो दक्षिणी हरियाणा टूट जाएगा
रेवाड़ी, 28 जुलाई । रविवार को जिला के गांव डहीना में आयोजित सम्मान रैली में केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि-जिसे भी उन्होंने टिकट दिलाकर विधायक बनाया, उसी ने दगा दिया। उनका इशारा सीधे-सीधे रैली के मंच पर उपस्थित कोसली के विधायक विक्रम सिंह यादव की ओर था। राव ने कहा कि कोसली से कांग्रेस प्रत्याशी व अपने छोटे भाई को हरवाया और दूसरे को जितवाया। उन्होंने कहा कि उनसे जब-जब ऐसी गलती हुई तो धोखा खाया। विक्रम सिंह रैली को संबोधित करने के लिए जैसे ही माइक पर आए और सीएम का गुणगान शुरू किया तो लोगों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। रैली में राव के भावी सीएम के नारे भी लगे।Body:कोसली से विधायक बने विक्रम यादव को राव इंद्रजीत सिंह ने अपना वफादार समझ कर टिकट दिलवाई थी और उन्हें जिताने के लिए पूरा जोर लगाया था। लेकिन आजकल विक्रम की राव से दूरियां बनी हुई है और वे सीएम मनोहर लाल के नजदीक माने जाते हैं।
रैली में राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र का नाश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांग्रेस को हराने के लिए उन्होंने कोसली में अपने भाई के खिलाफ भाजपा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग संगठित हुए हैं। यदि यह संगठन टूट गया तो दक्षिणी हरियाणा कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किश्ती बडी मुश्किल से किनारे लगी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी ध्यान रखना है। पिछले पांच साल में जो बना है, उसे छिन-भिन्न नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारे क्षेत्र की सुनी है तथा अब हमें समान रूप से विकास मिलने लगा है।
राव ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी दूसरे के कंधे पर बैठकर सवार होती थी तथा रामबिलास शर्मा ही बीजेपी से कभी जीतते थे तो कभी हार जाते थे। लेकिन आज बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण अपने बल पर देश व प्रदेश में सरकार बनाने में सक्षम हुई है। राव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के संगठित होने के साथ-साथ जीटी रोड बैल्ट के लोगों का भी मनोबल बढ़ा है तथा आज बीजेपी का परचम फहरा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की लहर को देखते हुए सभी इसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं। कई लोग तो चोर दरवाजे से आने की भी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में उनका विश्वास है तथा 40 साल के राजनीतिक कैरियर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर लोगों ने उनका फूलमालाएं, पगड़ी पहनाकर तथा तलवार व गदा भेंट कर स्वागत किया। शूटिंग खिलाड़ी व राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव ने भी लोगों को संबोधित किया।
विधायक विक्रम यादव ने माइक संभालते ही जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विकास कार्यों को लेकर उनका गुणगान शुरू किया तो लोगों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक हरियाणवी एक के फार्मूले पर चलते हुए कोसली क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़कों का जाल बिछाया है।
स्पीच--विक्रम ठेकेदार, पूर्व मंत्री एवं विधायक कोसली।
स्पीच--राव इंद्रजीत सिंह, सांसद गुरुग्राम एवं केंद्रीय मंत्री।Conclusion:हरियाणा की सियासत शुरू होते ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है, अब एक स्टेज से ही भाजपा नेता अलग-अलग सुर निकाने लगे
Last Updated : Jul 28, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.