रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग टीम ने (CM flying team action in Rewari) शहर के बावल रोड स्थित तेल डिपो के बाहर एक गोदाम पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को तेल चोरी करते (Two arrested in Rewari) रंगे हाथों पकड़ा है. सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने जब दबिश दी उस दौरान टैंकर चालक की मदद से गोदाम मालिक टैंकर से तेल चोरी कर रहा था. टीम ने 50 लीटर तेल और टैंकर को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को कमालपुर के पास एक गोदाम में तेल चोरी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को अपने साथ लिया और शनिवार दोपहर को गोदाम पर छापा मारा. उस दौरान टैंकर चालक की मदद से गोदाम मालिक तेल टैंकर से तेल (stealing oil from tanker) चोरी कर रहा था. सीएम फ्लाइंग ने मौके से निकाले गए 50 लीटर तेल और टैंकर को कब्जे में लिया है. इसके अलावा गोदाम में रखे तेल, चोरी के काम आने वाले सामान के अलावा 3 प्लास्टिक की कैन भी कब्जे में ली हैं.
टैंकर चालक नरसिंह व गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, बावल रोड पर करनावास के पास कई कंपनियों के तेल डिपो बने हुए हैं. यहां से प्रदेश भर में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है. रिफाइनरी से निकलते ही टैंकर चालक चोरी का धंधा करने वाले लोगों से मिलीभगत कर टैंकर से तेल चोरी कर लेते हैं. 2 वर्ष पूर्व भी ऐसे ही एक गोदाम में आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.
पढ़ें: भिवानी में आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी