रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वो 22 अप्रैल को अपने घर की गली में खड़ी थी. इसी दौरान कुलदीप नाम का एक युवक उसके पास आया और उसे अपने साथ ले गया. आरोपी उसे बावल रोड स्थित एक होटल में ले गया. जहां उसने अपने दो साथियों को बुला लिया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्रामः सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, नौकरी के लिए होटल बुलाकर बनाया हवस का शिकार
पीड़िता ने आरोप लगाया कि होटल में तीनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद तीनों युवक होटल से फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अब भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.