रेवाड़ी: सोमवार से घर से लापता ट्रांसपोर्टर का शव मंगलवार सुबह जवाहर लाल नहर में पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया. वहीं मृतक की स्कूटी की डिग्गी से पुलिस को सुसाइड नोट के अलावा मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागज मिले हैं.
बता दें कि काश्तवाड़ा मोहल्ला निवासी ट्रांसपोर्टर विजय सोमवार से लापता था. जिसका शव मंगलवार सुबह जवाहर लाल नहर में मिला. शव के पास सल्फाज की गोलियां भी मिली हैं. वहीं मरने से पहले ट्रांसपोर्टर ने सुसाइड नोट लिखकर कुछ लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है. सोसाइड नोट में ट्रांसपोर्टर ने पैसों के लेनदेन का जिक्र भी किया है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में छह दिन पहले हुई व्यापारी की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेजा है. वहीं मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन लोगों से पूछताछ करेगी, जिन्हें ट्रांसपोर्टर ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.