हिसार: हरियाणा सरकार सांड पकड़ो अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए टीमों का गठन किया गया है. सांड पकड़ने का काम गऊ सेवा आयोग को दिया गया है. पूरे हरियाणा में एक साथ सांड पकड़े जाएंगे. इन सांडों को पकड़कर गौशालाओ में भेजा जाएगा और सांडो को रखने के बदले में अनुदान भी दिया जाएगा. यह जानकारी गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दी.
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हैं कि हरियाणा को बेसहारा पशु मुक्त किया जाए. बकायदा इसके लिए योजनाएं बनाई गई हैं. खुद सीएम नायब सिंह सैनी ने भी इस बारे में उन्हेंं कहा है कि हिसार से ही इसकी शुरूआत हो. उन्होंने इस बीच अधिकारियों और गोशाला के संचालकों से फीडबैक भी लिया और अब तक चल रही योजनाओं पर चर्चा की.
हरियाणा में अब गौशालाओं के संचालन के लिए जमीन का सीएलयू नहीं करवाना होगा, इसके साथ ही किसी प्रकार का प्रोपर्टी टैक्स भी नहीं देना होगा. इतना ही नहीं, अगर किसी गौशाला को रजिस्ट्री भी करवानी हैं, तो उसका खर्च नहीं लगेगा. यह बात गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने हिसार लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान कही.
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुभाष जांगड़ा ने अब तक हिसार में किये गये इंतजामों के बारे में बताया. जिले में 64 पंजीकृत गौशालाएं हैं. जिसमें फिलहाल करीबन 57 हजार गोवंश रखे हुए हैं. इसके अतिरिक्त 19 गौशालाओं ने बेसहारा गौवंश लेने के लिए भी पशुपालन विभाग को सहमति पत्र दिये हैं. बैठक के दौरान गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार एवं गौ सेवा आयोग का मुख्य उद्देश्य गोवंश के लिए रहने के उचित व्यवस्था, उपचार, हरा चारा और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
राज्य सरकार द्वारा गौवंश की देखभाल के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तैयार की जा रही है. उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई गौ सेवा आयोग की उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा कि प्रदेश की शेष गौशालाओं में जल्द सोलर प्लांट लगाने की योजना हैं, जिसका जल्द क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य की प्रत्येक गौशाला को दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करवाई जाती है.
ये भी पढ़ें- सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस, हार का कारण किलकारी गैंग- कैबिनेट मंत्री
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा भी ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता", हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान