रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म हो चुका है. दिन पर दिन यहां बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अभी दो दिन पहले व्यापारी पर हमले मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और नई घटना घट गई. शुक्रवार देर रात यहां बीएमजी मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में एंट्री पाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर (BMG Mall In Rewari) दिया. युवकों ने सिनेमा हॉल में शीशे के गेट भी तोड़ डाले. यही नहीं उपद्रवियों ने बाउंसर पर हमला कर दिया जिससे कुछ बाउंसर को गंभीर चोटे आई हैं.
बताया जा रहा है कि इस विवाद में कुछ किन्नरों और उनके साथियों की भी भूमिका रही है. पूरी तस्वीर जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि उपद्रवी का एक साथी गलत बाथरूम में घुस गया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. हालांकि पुलिस अभी इस मामले कुछ भी कहने से बचती दिखाई दे रही है.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को नारनौल के कुछ युवक और शहर के ही रहने वाले कुछ किन्नर बीएमजी मॉल में पहुंचे. मॉल के सिनेमा हॉल में प्रवेश करने को लेकर युवक वहां के सपोर्ट स्टाफ से उलझ पड़े. इसके बाद वहां पर मारपीट की स्थिति पैदा हो गई. सूत्रों की मानें तो किन्नर बीच झगड़े में शामिल हुए बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचा दुकानदार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
झगड़े के दौरान बदमाशों ने बाउंसर को भी पीटा है. हमले में बाउंसरों को गंभीर चोटे आई हैं. मामला बढ़ता देख मॉल प्रबंधक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस अभी भी मारपीट के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस अभी तक कुछ नहीं बता रही है. बताया जा रहा है कि झगड़े करने वाले लोग भी मॉल में फिल्म देखने के लिए आए थे. इस दौरान दो गुटों में आपस में लात घूंसे चलने शुरू हो गए जिससे मॉल में घूम रहे लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस द्वारा झगड़े में देर रात कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP