रेवाड़ी: 6 फरवरी 2019 को कृष्णा नगर से एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान जयपुर के आनंद विहार निवासी नवीन शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है. इस हत्याकांड में शामिल टोडरपुर की ढाणी निवासी मनीषा व जोनावास निवासी सुनील को 20 फरवरी 2019 को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये है पूरा मामला, विस्तार से पढ़ें
आपको बता दें कि शहर के कृष्णा नगर से 6 फरवरी 2019 को लोहाना निवासी रुपेश गायब हो गया था. रुपेश अपनी प्रेमिका के साथ कृष्ण नगर में किराए के मकान में रहता था. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो रुपेश की प्रेमिका के जरिए पुलिस उसका अपहरण करने वाली उसकी सहेली मनीषा और उसके आशिक सुनील तक पहुंची गई थी.
दोनों के पकड़े जाने पर ही हत्या की इस वारदात से पर्दा उठा था. पूछताछ के दौरान पता चला कि जमीन को लेकर ही रुपेश की हत्या की गई थी और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए राजस्थान के गिरियासास के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
पूछताछ में तीसरे आरोपी नवीन शर्मा का नाम सामने आया था. नवीन ने ही आरोपी मनीषा और सुनील को पनाह दी थी. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. अब मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया और आज आरोपी को कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया