रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में चोरी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती देर रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रेवाड़ी के धारण की ढाणी गांव में चोरों (theft in Dharan Ki Dhani village Rewari) ने एक घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख 60 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए. बावल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अलमारी चेक की तो उन्हें 2 लाख 60 हजार रुपये कैश गायब (Theft in Rewari) मिले. पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने निजी काम के लिए ये पैसे बैंक से निकालकर घर की अलमारी में रखे हुए थे. लेकिन जब उन्होंने अलमारी को चेक किया तो पैसे उन्हें नहीं मिले. जिसके बाद पीड़ित विजय सिंह ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरे कैमरों के जरिए चोर की तलाश में जुटी हुई है.
रेवाड़ी के गांव धारण की ढाणी मेदपुर के रहने वाले विजय सिंह ने बताया कि बीती रात वह एक कमरे में अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. पीड़ित ने बताया कि जिस कमरे से चोरी हुई है उस कमरे में ताला लगाया हुआ था. और जिस कमरे में वह सोए हुए थे वहां किसी ने कुंडी लगा दी थी. जब सुबह उठकर देखा तो वहां कुंडी लगी हुई थी. उन्होंने काफी देर तक आवाज लगाई, आवाज सुनकर पड़ोसी ने आकर उनके कमरे की कुंडी खोली. कमरे से बाहर आकर उन्होंने जब अलमारी वाले कमरे को देखा तो उस कमरे में लगा ताला टूटा हुआ पड़ा था और सारा सामान बिखरा मिला. पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.